फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस चर्चा में हैं. निक अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट्स को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसके अलावा यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
मंदिर किया बंद, घर से हटाई भगवान की मूर्ति, 11 साल के बेटे की मौत के बाद बुरा था शेखर सुमन का हाल
शेखर और उनकी पत्नी को बेटे आयुष की मौत से बड़ा झटका लगा था. एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि बेटे आयुष के गुजर जाने के बाद उनका भगवान से विश्वास उठ गया था. ऐसे में उन्होंने अपने घर के मंदिर को बंद कर दिया था और भगवान की सभी तरह की मूर्तियों को फेंक दिया था.
प्रियंका चोपड़ा के पति Nick Jonas को इस खतरनाक बीमारी ने जकड़ा, करना पड़ा शो कैंसिल
निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर अपने फैंस से कॉन्सर्ट पोस्टपोन करने के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं. निक जोनस ने वीडियो में जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट टूर के पोस्टपोन होने की वजह का भी खुलासा किया है. सिंगर ने बताया कि उन्हें खतरनाक वायरस ने पकड़ लिया है.
Salman Khan House Firing Case: हथियार सप्लायर अनुज थापन का परिवार पहुंचा हाई कोर्ट, सलमान खान के खिलाफ एक्शन की मांग
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले से जुड़ी नई अपडेट सामने आ गई है. कुछ दिन पहले मामले से जुड़े आरोपी अनुज थापन ने जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. अब अनुज के परिवार ने सलमान के खिलाफ एक्शन की मांग हाई कोर्ट से की है.
पिता की आखिरी इच्छा को पूरा नहीं कर पाए संजय लीला भंसाली, बयां किया दर्द
भंसाली अपनी फिल्मों में भावनाओं को बखूबी दिखाने में माहिर हैं, लेकिन बताया जाता है कि उनके पिता नवीन भंसाली कभी सफलता नहीं पा सके थे. अब अपने नए इंटरव्यू में भंसाली ने अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा ना कर सकने का इमोशनल किस्सा सुनाया है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे Youtuber एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मुकदमा
यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोबरा कांड केस के बाद वो एक बार फिर हेडलाइंस में हैं. ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है.
जाह्नवी कपूर ने किया श्रीदेवी का सपना पूरा, घर को होटल में बदला, जानें कैसे फ्री में रह सकेंगे आम लोग
जाह्नवी और बोनी ने श्रीदेवी के इस घर को थोड़ा रेनोवेट करवाकर होटल में तब्दील कर दिया है. यहां लोग आकर रह सकेंगे और एन्जॉय कर सकेंगे. जाह्नवी ने ये घर एक रेंटल कंपनी को दिया है, जिसने इसे 'आइकॉन' कैटेगरी में डाला है.