प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी ऑटोबायोग्राफी को खत्म करने के बाद मदर नेचर के साथ समय बिता रही हैं. बॉलीवुड से हॉलीवुड और फिर ग्लोबल स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा कोरोना काल में चिल कर रही हैं. उन्होंने अपनी एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है, जिसमें वे काफी क्यूट लग रही हैं.
सफेद ऑउटफिट में शेड्स और हट लगाए बैठी प्रियंका बेहद क्यूट ला रही हैं. उन्होंने अपनी सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा- मदर नेचर की दवाई. बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी के कवर की फोटो शेयर कर खुशखबरी दी थी. उन्होंने अपनी किताब का नाम Unfinished रखा है
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह इस किताब को पूरा लिख चुकी हैं और ये जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी.उन्होंने लिखा, "खत्म. पहली दफा इन शब्दों को कागजों पर छपे देखना कितना खूबसूरत एहसास है. Unfinished. जल्द आ रही है." प्रियंका ने अपने ट्वीट में पेंग्विन रैंडम हाउस को टैग किया है यानि संभवतः पेंग्विन पब्लिकेशन्स से प्रियंका ने अपनी ये किताब पब्लिश कराई है. बता दें कि प्रियंका से पहले अन्य कई कलाकारों की किताबें भी पेंग्विन पब्लिकेशन्स से छपी हैं.''
अमेजन संग प्रियंका की मल्टी मिलियन डॉलर डील
प्रियंका के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो प्रियंका ने जुलाई में अमेजन प्राइम के साथ एक 2 साल की मल्टी मिलियन डॉलर फर्स्ट लुक टीवी डील को साइन किया है. इस डील के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- एक एक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते मैंने हमेशा टैलेंट के लिए खुली सोच रखी है, जिसमें दुनियाभर से टैलेंट बढ़िया कंटेंट पा सके और इसमें भाषा या जियोग्राफी की बंदिश ना हो.
गजराज राव ने मस्तीभरे अंदाज में सैफ-करीना को कहा 'बधाई हो', वीडियो Viral
उन्होंने आगे बताया कि यही उनके प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स का मोटिव रहा है और इसी सोच के साथ उन्होंने अमेजन प्राइम के साथ हाथ मिलाया है. उन्होंने लिखा- एक कहानीकार के नाते मैं ऐसे नए आईडियाज ढूंढती और एक्स्प्लोर करती आई हूं जो ना सिर्फ जनता का मनोरंजन करें बल्कि लोगों को खुली सोच दें और उनका नजरिया भी बदलें. अपने 20 साल के पुराने करियर और 60 फिल्मों को याद करते हुए मैं आशा करती हूं कि मैंने इस चीज को हासिल करने के लिए सही रास्ता चुना है. प्रियंका ने सभी फैन्स और सपोर्टर्स का शुक्रिया अदा भी किया.