scorecardresearch
 

जब Priyanka Pandit ने Khesari Lal Yadav का उड़ाया मजाक, क्या है वायरल वीडियो का सच?

प्रियंका पंडित का ये वीडियो 2018 का है. उस दौरान प्रियंका की फिल्म ‘हम बदला लेंगे’ रिलीज हुई थी. इस दौरान उनसे खेसारी लाल और प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के बीच हुए विवाद पर रिएक्शन मांगा गया.

Advertisement
X
प्रियंका पंडित, खेसारी लाल यादव
प्रियंका पंडित, खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल हुआ एक्ट्रेस का पुराना वीडियो
  • खेसारी लाल संग कर चुकी हैं फिल्में

भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान कह जाने वाले खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) पिछले कई समय से चर्चा में बने हुए हैं. खेसारी लाल के हेडलाइंस में रहने की कई वजहें हैं. सबसे बड़ी वजह उनके और पवन सिंह के बीच चल रहा विवाद है. इन सारी खबरों के बीच खेसारी लाल को लेकर प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

खेसारी पर प्रियंका का बयान 
प्रियंका पंडित का ये वीडियो 2018 का है. उस दौरान प्रियंका की फिल्म 'हम बदला लेंगे' रिलीज हुई थी. इस दौरान उनसे खेसारी लाल और प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के बीच हुए विवाद पर रिएक्शन मांगा गया. खेसारी लाल का नाम सुनकर प्रियंका का अजीब का रिएक्शन सामने आता है. वो कहती हैं ‘प्रदीप पांडे चिंटू तो ठीक है पर वो दूसरा नाम क्या था.’ 

Aashram 3 trailer: फिर खुलेंगे बदनाम आश्रम के द्वार, आने वाले हैं काशीपुर वाले बाबा

प्रियंका को फिर खेसारी लाल का नाम याद दिलाया जाता है. इसके बाद वो कहती हैं कि 'कौन… अच्छा… मैं नहीं जानती, शायद मुझे पता नहीं है. इस बारे में.' प्रदीप पांडे चिंटू की तारीफ करते हुए वो कहती हैं कि इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. प्रदीप पांडे के अलावा उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू, यश मिश्रा और रितेश पांडे की भी तारीफ की. प्रियंका पंडित कहती हैं कि 'ये सभी लोग इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिये इनसे कुछ सीखना चाहिये.' 

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: AbhiRa की ग्रैंड वेडिंग के सामने बॉलीवुड सेलेब्स की रियल शादियां फेल, खर्च हुए करोड़ों!

खेसारी लाल के बारे में बात करते हुए प्रियंका पंडित ने कहा कि दूसरे नाम को लेकर मैं थोड़ी कंफ्यूज हूं. अजीब बात ये है कि प्रियंका और खेसारी लाल साथ में 'हीरो नंबर 1' और 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' जैसी फिल्में कर चुकी हैं. इसके बावजूद उनका ये स्टेटमेंट हर किसी को शॉक कर गया था. वहीं अब प्रियंका पंडित के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement