scorecardresearch
 

Film wrap: नसीरुद्दीन शाह को देख एक्टिंग भूले एक्टर, मलयालम मूवी '2018' को मिली ऑस्कर्स 2024 में एंट्री

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. विशाल भारद्वाज की सीरीज चार्ली चोपड़ा की जबरदस्त चर्चा है. इस सीरीज में प्रियांशु पेनयुली एक अहम भूमिका में हैं. वो हमसे अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हैं.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक्टर प्रियांशु पेनयुली अपने करियर के शुरुआती फेज में हैं. इस दौरान उन्हें कई बड़े दिग्गजों संग काम करने का मौका मिला है. इसके अलावा मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' को भारत की ओर से ऑस्कर्स 2024 में ऑफिशियल एंट्री है.

Advertisement

जज से होस्ट तक, इतना बदल गया Indian Idol 14, नया बदलाव देगा TRP?
Indian Idol 14, 7 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. इस सीजन शो में जज से लेकर होस्ट तक बदले दिखेंगे. यहां सवाल ये है कि क्या ये बदलाव शो को TRP दिलाएगा, या फिर सीजन फ्लॉप साबित होगा. 

नसीरुद्दीन शाह संग पहला सीन, एक्टर को सताया एक्टिंग भूलने का डर, फिर...
विशाल भारद्वाज की सीरीज चार्ली चोपड़ा की जबरदस्त चर्चा है. इस सीरीज में प्रियांशु पेनयुली एक अहम भूमिका में हैं. वो हमसे अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हैं. 

वहीदा रहमान को मिलेगा भारत का सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लेजेंडरी एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने का ऐलान किया है. वहीदा ने फिल्म प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, गाइड जैसी फिल्मों में दमदार काम किया. फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

ऑस्कर्स 2024 में मलयालम मूवी '2018' को मिली एंट्री, आलिया-रानी की फिल्मों ने गंवाया मौका
मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' को भारत की ओर से ऑस्कर्स 2024 में ऑफिशियल एंट्री है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की. मूवी केरल बाढ़ त्रासदी पर बेस्ड है.  इस अनाउंसमेंट के बाद 2018 की स्टारकास्ट और मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.

क्रिसमस पर शाहरुख से भिड़ने चले प्रभास, क्लैश होंगी डंकी और सालार... फिर दोहराया जाएगा KGF वाला इतिहास?
'पठान' और 'जवान' की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद शाहरुख अब 'डंकी' में नजर आएंगे. क्रिसमस पर आ रही इस फिल्म की रिलीज डेढ़ साल से भी ज्यादा पहले अनाउंस थी. अब प्रभास की एक्शन धमाका फिल्म 'सालार', शाहरुख की फिल्म से क्लैश होने की तैयारी में नजर आ रही है. इस महाक्लैश से किसका फायदा होगा, किसका नुक्सान, आइए बताते हैं... 

Live TV

Advertisement
Advertisement