फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सनी देओल एक मुसीबत में फंस गए हैं. उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन का जबरदस्त और होश उड़ाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन 'तू है चैंपियन' गाने में अच्छी तरह से पेश किया गया है.
KKR कोच गौतम गंभीर ने शाहरुख को क्यों कहा नाकामयाब? बोले- मुझसे ये काम कराना मुश्किल
आईपीएल 2024 में जीत के बाद शाहरुख अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए थे. गौतम ने कहा कि टीम के ऑनर्स का, प्लेयर्स के साथ बॉन्ड बहुत जरूरी है. उन्होंने शाहरुख की तारीफ की मगर कहा कि एक चीज ऐसी है जिसमें वो कभी कामयाब नहीं हो सकते.
'फ्रॉड हैं सनी देओल' प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत दर्ज
सनी देओल एक मुसीबत में फंस गए हैं. उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने उनपर चीटिंग का आरोप लगाया है.
'पंचायत के प्रहलाद' Faisal Malik को जमकर ऑफर होते हैं पुलिस वाले रोल, बोले परेशान हूं
'पंचायत' के प्रह्लाद, फैजल मलिक ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में एक पुलिस ऑफिसर का छोटा सा किरदार निभाया था.
Tu Hai Champion Song: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का दमदार गाना रिलीज, एक्टर की मेहनत देख होंगे इम्प्रेस
कार्तिक आर्यन का जबरदस्त और होश उड़ाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन 'तू है चैंपियन' गाने में अच्छी तरह से पेश किया गया है.
कान्स विनिंग फिल्म की एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किया था 'द केरला स्टोरी' का ऑडिशन, बोलीं 'वो फिल्में नहीं कर सकती जो...'
कई बेहतरीन मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं ने हिंदी में 'ओके कम्प्यूटर', 'महारानी' और 'किलर सूप' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है.