पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के घर किलकारी गूंजी है. उनके घर लक्ष्मी आई है. सीएम की पत्नी गुरप्रीत कौर ने बेटी को जन्म दिया है. भगवंत ने X (ट्विटर) पर बेटी की पहली झलक भी दिखाई है. उन्होंने बताया कि बच्ची और मां दोनों स्वस्थ हैं.
तीसरी बार पिता बने भगवंत मान
सोशल मीडिया पर भगवंत मान को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. उनकी न्यूबॉर्न बेबी की फोटो देख लोगों का कहना है वो काफी क्यूट है. मालूम हो, भगवंत मान तीसरी बार पिता बने हैं. उनके एक्स वाइफ से दो बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर और दोनों बच्चे कनाडा में रहते हैं. एक्स कपल का साल 2015 में तलाक हुआ था.
Blessed with baby Girl.. pic.twitter.com/adzmlIxEbb
दो साल पहले भगवंत मान की डॉक्टर गुरप्रीत कौर संग शादी हुई थी. दोनों की उम्र में 16 साल का अंतर है. गुरप्रीत कौर पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं. 2019 में उनकी भगवंत मान से पहली बार मुलाकात हुई थी. उनकी शादी में करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों के अलावा आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल हुई थे. अब कपल दो से तीन हो चुका है. फैंस उनकी अच्छी लाइफ की दुआ करते हैं.
क्यों टूटी थी भगवंत की पहली शादी?
भगवंत मान के राजनीतिक करियर में उनकी पहली पत्नी का काफी सपोर्ट रहा. इंदरप्रीत कौर उनके लिए प्रचार किया करती थीं. भगवंत के साथ रैलियों में जाती थीं. राजनीति में बिजी रहने के चलते भगवंत अपने परिवार को टाइम नहीं दे पाते थे. कहते हैं इसी वजह से इंदरजीत और उनके बीच दूरियां आने लगी थी. फिर एक वक्त बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया था. अपनी फेसबुक पोस्ट में मान ने लिखा था कि वो राजनीति के लिए पत्नी से अलग हो रहे हैं. उन्होंने पंजाब को अपने परिवार से ऊपर चुना है.
कभी कॉमेडियन बनकर लोगों को हंसाया
राजनीति में कदम रखने से पहले भगवंत मान ने दर्शकों को कॉमेडी कर खूब हंसाया था. उन्होंने कपिल शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में भाग लिया था. वो फिल्मों में भी दिखे. 1994 में आई मवूी कचहरी में भगवंत आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे.