scorecardresearch
 

Deep Sidhu ने मौत से पहले सेलिब्रेट किया था वैलेंटाइन डे, GF ने शेयर की थी स्पेशल पोस्ट

किसे पता था कि 14 फरवरी को रोमांटिक अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले दीप सिद्धू अगले ही दिन इस दुनिया को अलविदा कह देंगे. 14 फरवरी को हर प्यार करने वाले की तरह दीप सिद्धू ने भी अपनी लेडी लव संग खास टाइम स्पेंड किया. दीप की गर्लफ्रेंड रीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दीप सिद्धू संग एक पोस्ट शेयर करके उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया था. 

Advertisement
X
दीप सिद्धू, रीना राय
दीप सिद्धू, रीना राय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीप सिद्धू का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है
  • 14 फरवरी को गर्लफ्रेंड संग थे दीप सिद्धू

'मैं रहूं या ना रहूं तुम मुझमें कहीं बाकी रहना...' दीप सिद्धू की मौत के बाद आज इस गाने के असल मायने समझ आ रहे हैं. जब आपसे बेशुमार प्यार करने वाला पार्टनर हमेशा के लिए बिछड़ जाए तो कैसा महसूस होता होगा, इसे सोचकर ही रोंगड़े खड़े हो जाते हैं. लेकिन दीप सिद्धू की लेडी लव रीना राय इस वक्त इन्हीं मुश्किल हालातों से गुजर रही हैं. 

Advertisement

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड संग थे दीप सिद्धू
वक्त कब क्या मोड़ ले ले, ये कोई नहीं जान सकता है. किसे पता था कि 14 फरवरी को रोमांटिक अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले दीप सिद्धू अगले ही दिन इस दुनिया को अलविदा कह देंगे. 14 फरवरी को हर प्यार करने वाले की तरह दीप सिद्धू ने भी अपनी लेडी लव संग खास टाइम स्पेंड किया. दीप की गर्लफ्रेंड रीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दीप सिद्धू संग एक पोस्ट शेयर करके उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया था. 

जब Deep Sidhu ने गर्लफ्रेंड Reena Rai से किया था प्यार का इजहार, लिखी थी ये रोमांटिक पोस्ट 

 


Bappi Lahiri Family: संगीत से बप्पी दा के परिवार का गहरा नाता, बेटा म्यूजिक डायरेक्टर, 12 साल का पोता है रॉकस्टार 

Advertisement

प्यार में डूबा दिखा था कपल
रीना राय के वैलेंटाइन डे की पोस्ट में दीप सिद्धू और उनके बीच खास केमिस्ट्री देखी जा सकती है. रीना राय फ्लोरल प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस के खुल बाल उनके लुक को और भी ज्यादा प्यारा बना रहे हैं. वहीं दीप सिद्धू जींस और जैकेट पहने मिरर में देखकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. रीना राय के वैलेंटाइन पोस्ट में जमीन पर पड़ीं गुलाब की पंखड़ियां देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मौत से पहले अपनी गर्लफ्रेंड संग दीप सिद्धू ने कितना खूबसूरत टाइम गुजारा होगा. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Reena Rai (@thisisreenarai)

 

कब और कैसे हुई दीप सिद्धू की मौत?
दीप सिद्धू वैलेंटाइन डे के अगले दिन अपनी गर्लफ्रेंड रीना राय संग गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. तभी अचानक केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. खरखौदा के पास उनकी स्कॉर्पियो कार एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया. एक्सीडेंट में दीप सिद्धू की मौत हो गई. हालांकि, उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय की हालत को स्थित बताया जा रहा है.

अब आप सोच सकते हैं कि रीना राय के लिए ये समय कितना मुश्किल होगा. अपनी आंखों के सामने किसी ऐसे पार्टनर को खो देना, जो आपसे दिल की गहराइयों से ज्यादा प्यार करता हो आसान बात नहीं है. इस वक्त बस यही प्रार्थना करेंगे की ईश्वर दीप सिद्धू की आत्मा को शांति दे और उनकी फैमिली और गर्लफ्रेंड को इस दुख को सहन करने की हिम्मत दे.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement