scorecardresearch
 

पंजाबी से गुजराती, साउथ से हॉलीवुड तक... वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली सिनेमा की पार्टी, बॉलीवुड ने कर दी मिस!

इंडियन थिएटर्स ने लॉकडाउन के बाद से ऐसा शानदार वीकेंड नहीं देखा था, जैसे ये वीकेंड रहा. गुजराती हो या मराठी, तमिल हो या तेलुगू... लगभग हर बड़ी इंडियन इंडस्ट्री की फिल्मों ने इस वीकेंड सॉलिड कमाई की. ऊपर से हॉलीवुड की तीन फिल्मों ने धमाल मचाया. इस पार्टी से एक ही बड़ी इंडस्ट्री मिसिंग रही- बॉलीवुड.

Advertisement
X
पंजाबी से गुजराती, साउथ से हॉलीवुड तक... बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली सिनेमा की पार्टी!
पंजाबी से गुजराती, साउथ से हॉलीवुड तक... बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली सिनेमा की पार्टी!

भारत के सिनेमा फैन्स के लिए लंबे समय बाद एक ऐसा वीकेंड आया जब थिएटर्स में जमकर ऑप्शन मौजूद थे. बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई दो नई हॉलीवुड फिल्में 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' क्या धमाल मचा रही हैं, ये तो आपको पता चल ही गया होगा. खासकर, डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई कर रही है जो इस साल की कई हिट बॉलीवुड फिल्में नहीं कर पाईं. 'बार्बी' भी अपनी जगह बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कलेक्शन कर रही है. लेकिन सिर्फ ये दोनों फिल्में ही नहीं हैं, जिन्होंने इस वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर माहौल जमाया. 

Advertisement

इंडिया की ऑलमोस्ट हर बड़ी इंडस्ट्री की फिल्मों ने इस वीकेंड थिएटर्स में खूब भीड़ जुटाई. साउथ में जहां तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की. वहीं, नॉर्थ में पंजाबी इंडस्ट्री को अपनी पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म मिली. गुजराती इंडस्ट्री की नई रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और मराठी की एक फिल्म ने, इस वीकेंड भी धमाकेदार कलेक्शन करना जारी रखा. आइए बताते हैं उन सारी फिल्मों के बारे में जिन्होंने इस वीकेंड जनता को एंटरटेन किया... 

हॉलीवुड
बीते शुक्रवार हॉलीवुड की दो नई फिल्में रिलीज हुईं- ओपेनहाइमर और बार्बी. क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में ऑलमोस्ट 49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथी ही रिलीज हुई, मार्गो रॉबी स्टारर 'बार्बी' ने भी इंडिया में सॉलिड कमाई की. रविवार को 7.15 करोड़ रुपये के साथ, भारत में फिल्म का वीकेंड कलेक्शन लगभग 19 करोड़ हो गया है. 

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

हॉलीवुड की दोनों ताजा रिलीज से पहले, 12 जुलाई को रिलीज हुई टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7', दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर फिल्म ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. तीनों फिल्मों की कमाई जोड़ दें तो हॉलीवुड ने वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
 
तेलुगू 
14 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'बेबी' भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म में विजय देवेराकोंडा के भाई, आनंद देवेराकोंडा का लीड रोल है. उनके साथ वैष्णवी चैतन्य और विराज अश्विन भी हैं. पहले वीकेंड में ऑलमोस्ट 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरा हफ्ता भी 'बेबी' के लिए अच्छी कमाई लेकर आया है. बीते 3 दिनों में फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपये कमाए. यानी 'बेबी' बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में, ऑलमोस्ट पहले वीकेंड के बराबर कलेक्शन किया है. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

तमिल 
तमिल इंडस्ट्री के यंग स्टार्स में से एक शिवा कार्तिकेयन की फिल्म 'मावीरन', 14 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 40 करोड़ रुपये कमा चुकी इस फिल्म को, दूसरे हफ्ते में भी ठीकठाक ऑडियंस मिली. 'मावीरन' ने बीते वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब 10 दिन में शिवा कार्तिकेयन की फिल्म का इंडिया कलेक्शन ऑलमोस्ट 48 करोड़ रुपये हो चुका है.

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

कन्नड़ 
पिछले साल आई तूफानी ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' के बाद से कन्नड़ सिनेमा को कोई बड़ी हिट नहीं मिली है. इस साल मई में आई बेहद कम बजट की फिल्म 'डेयरडेविल मुस्तफा' ही इस साल कन्नड़ सिनेमा के लिए कुछ राहत की सांस लेकर आई थी. अब एक और कम बजट फिल्म Hostel Hudugaru Bekagiddare कन्नड़ इंडस्ट्री की उम्मीद बनकर आई है. 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' जैसी बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर होते हुए भी ये फिल्म दमदार कमाई कर रही है. 

न्यूकमर्स की बनाई इस फिल्म को बहुत एक्स्परिमेंट भरे स्टाइल में शूट किया गया है. लेकिन एकदम अलग सिनेमेटिक भाषा वाली फिल्म होने के बावजूद, Hostel Hudugaru Bekagiddare की कॉमेडी जनता को थिएटर्स में खींच रही है. शुक्रवार को 90 लाख के कलेक्शन से खाता खोलने वाली फिल्म ने, शनिवार को 1.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स कहती हैं कि रविवार को इसका कलेक्शन 2.5 करोड़ रुपये के करीब हुआ है. यानी फिल्म में पहले वीकेंड में ऑलमोस्ट 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसी फिल्मों का चलना ही सिनेमा की असली जीत है.  

पंजाबी 
गिप्पी ग्रेवाल स्टारर पंजाबी पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3', थिएटर्स में 29 जून को रिलीज हुई थी. ये फिल्म इतनी बड़ी हिट बनी कि पहले ही हफ्ते में ये इंडियन पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे हफ्ते में चल रही 'कैरी ऑन जट्टा 3' अब भी थिएटर्स में डटी हुई है. ये रविवार, फिल्म का चौथा रविवार था और इस दिन भी फिल्म ने ऑलमोस्ट 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस वीकेंड के करीब 2 करोड़ रुपये के साथ, अभी तक 25 दिन में इसका नेट इंडिया कलेक्शन 45 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. 

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

'कैरी ऑन जट्टा 3' ने बीते वीकेंड एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर गिप्पी की फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. ये इंडिया की पहली पंजाबी फिल्म है जिसने ये कारनामा किया है. लॉकडाउन के बाद से बुरी तरह जूझ रही पंजाबी इंडस्ट्री के लिए ये एक बहुत बड़ी खुशी लेकर आई है.

मराठी 
लॉकडाउन के बाद से जो फिल्म इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा स्ट्रगल कर रही थीं, उनमें मराठी इंडस्ट्री भी थी. लेकिन पिछले साल 'पवनखिंड' और 'वेड' जैसी दो बड़ी ब्लॉकबस्टर के बाद, इंडस्ट्री को इस साल की अपनी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मिल गई है. 6 बहनों की कहानी दिखाने वाली 'बाईपण भारी देवा' का जबरदस्त कमाई करना बहुत बड़ी कामयाबी है. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

30 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में, पहले हफ्ते के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई सॉलिड बनी रही. अब शुक्रवार से 'बाईपण भारी देवा' का बॉक्स ऑफिस पर चौथा हफ्ता शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि रविवार को फिल्म ने करीब 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शुक्रवार-शनिवार को मिलाकर, इसी वीकेंड में फिल्म ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है. अभी तक 24 दिन में 'बाईपण भारी देवा' का नेट इंडिया कलेक्शन 67 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

Advertisement

गुजराती 
लेटेस्ट गुजराती फिल्म 'बच्चूभाई' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. 35 लाख रुपये कमाकर शुरुआत करने वाली इस छोटी सी फिल्म ने शनिवार-रविवार को बड़ा जंप लिया. तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 1 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंची. अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने करीब 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सोमवार को भी फिल्म सॉलिड कमाई करने वाली है और इसे अच्छी ऑडियंस मिल रही है. गुजराती सिनेमा के बॉक्स ऑफिस साइज के हिसाब से 'बच्चूभाई' की कमाई काफी सॉलिड चल रही है. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

सबकुछ जोड़ा जाए तो इस वीकेंड इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हुआ टोटल कलेक्शन जोड़ा जाए तो आंकड़ा बहुत बड़ा नहीं बैठेगा. लेकिन इन सभी फिल्मों का चलना क्यों खास है, इसका जवाब इन फिल्मों के स्केल, बजट, चर्चा और इनकी कास्ट में छुपा है. रीजनल इंडस्ट्रीज कहे जाने वाला मराठी, गुजराती और पंजाबी सिनेमा को कोविड महामारी के पहले से बहुत स्ट्रगल कर रहा था. लॉकडाउन के बाद तो इन इंडस्ट्रीज की हालत बहुत खराब हो गई थी. बड़ी हिट्स के आने से एक इंडस्ट्री के तौर पर सिनेमा मजबूत होता है. दूसरी तरफ, हॉलीवुड फिल्मों का जमकर बिजनेस करना लॉकडाउन के दौर में ही खूब नुक्सान झेल चुके सिनेमा हॉल्स के लिए बड़ा बूस्ट है.

Advertisement

जहां इतनी सारी फिल्मों ने इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. वहीं, बॉलीवुड ने जैसे ये बड़ी बॉक्स ऑफिस पार्टी मिस कर दी. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'अजमेर 92' ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. जबकि इससे करीब दोगुना कलेक्शन कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' ने किया जो अपने चौथे चल रही है. 3 दिन में कार्तिक की फिल्म ने करीब 2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इस फिल्म की कमाई तो अपनी जगह ठीकठाक ही है, लेकिन हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस साइज के हिसाब से जुलाई का महीना बहुत ठंडा रहा. 

इस महीने, अभी तक कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई. 28 जुलाई को करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होगी. लेकिन अपने बिजनेस के लिए हिंदी फिल्मों पर डिपेंड करने वाले थिएटर्स, खासकर सिंगल स्क्रीन्स पर ऐसे ठंडे कलेक्शन वाले, खाली दिनों की मार सबसे ज्यादा पड़ती है. 

 

Advertisement
Advertisement