scorecardresearch
 

जब शोहरत न होने की वजह से गुरु रंधावा को गर्लफ्रेंड ने किया था रिजेक्ट, स्टार बने तो वापस लौटी, फिर...

सिंगर गुरु रंधावा आज लाखों दिलों के धड़कन हैं. लेकिन एक वक्त था, जब उनका दिल एक लड़की के लिए धड़कता था. उस वक्त वो कोई सुपरस्टार नहीं थे, इसलिए लड़की ने उन्हें ठुकरा दिया था. गुरु रंधावा ने इस किस्से को खुद एक शो के दौरान शेयर किया था. उनके बर्थडे पर बताते हैं आपको ये दिलचस्प किस्सा.

Advertisement
X
गुरु रंधावा
गुरु रंधावा

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा आज अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं. 30 अगस्त को सिंगर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सिंगर ने कई वीडियो सॉन्ग्स किए हैं. आमतौर पर गुरु का हर गाना रिलीज के साथ ही टॉप पर होता है. पॉप इंडस्ट्री के साथ ही गुरु बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी लव स्टोरी से रुबरू कराने जा रहे हैं. गुरु की लव स्टोरी अभी की नहीं बल्कि तब की है जब वो स्टार नहीं थे. 

Advertisement

गुरु के अफेयर

आपने गुरु के आस पास कई एक्ट्रेसेज को देखा होगा. कई के साथ उनकी अफेयर की खबरें भी उड़ीं. एक दौर था जब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ गुरु को स्पॉट किया जाता था. खबरें थीं कि उनका अफेयर चल रहा है. लेकिन दोनों में किसी ने कभी कोई खुलासा नहीं किया. आजकल चर्चे हैं कि गुरु नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है ये हम नहीं जानते. लेकिन हम आपको ये जरूर बता सकते हैं कि गुरु का दिल फेमस होने से पहले एक लड़की पर आया था. उस लड़की के लिए उन्होंने गाना भी लिखा था. लेकिन उनके प्यार को मुकम्मल दिशा नहीं मिल पाई. 

प्यार के लिए लिखा गाना

इस बात को खुद गुरु रंधावा ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था. गुरु ने बताया था कि- ''बन जा तू मेरी रानी'' सॉन्ग उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लिखा था. लेकिन उस वक्त वे बहुत बड़े स्टार नहीं थे. ना ही उनके पास ज्यादा पैसे थे. इस वजह से उनकी गर्लफ्रेंड ने गुरु को रिजेक्ट कर दिया था. लड़की ने कहा था कि गुरु के पास कुछ नही है. उनकी कोई शख्सियत नहीं है. वो उनके साथ नहीं रहना चाहती हैं. गुरु ने बताया कि ये गाना रिलीज होने के बाद काफी पॉपुलर हुआ. इस गाने से उन्हें काफी पहचान मिली वो रातों रात स्टार बन गए थे. 

Advertisement

अपने प्यार के लिए गाना लिखने और सुनाने के बावजूद वो लड़की गुरु को छोड़कर चली गई. जिसके बाद गुरु का दिल टूट गया था. जब ये गाना रिलीज हुआ और हिट हो गया तो वो लड़की वापस आई. उस लड़की ने गुरु को कॉल किया और अपने प्यार का इजहार किया. लेकिन इस बार गुरु ने उसे रिजेक्ट कर दिया क्योंकि गुरु अपने प्यार का सबक सीख चुके थे. 

गुरु को मिला प्यार का सबक

इस बारे में गुरु रंधावा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- ''ये सब वक्त की बात है. प्यार इंसान से होना चाहिए ना कि उसके पैसे से या उसके फेम से. मैंने रियलाइज किया कि उसे मेरे पैसे और फेम से प्यार था, ना कि मुझसे. इसलिए मैंने उसे एक्सेप्ट नहीं किया. फिर भी वो मेरे पास आना चाहती थी.''

गुरु रंधावा आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वो एक लग्जुरियस लाइफ जीते हैं. मौजूदा वक्त में गुरु रंधावा ना सिर्फ पंजाबी बल्कि बॉलीवुड के भी टॉप 5 के सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं. गुरु आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों के मालिक बन चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement