scorecardresearch
 

'आज आंखों ने मौत देखी', एक्सीडेंट के बाद पंजाबी सिंगर Jaani Johan ने दिया हेल्थ अपडेट

सिंगर जानी जोहान मंगलवार शाम अपने दोस्त संग ट्रैवल कर रहे थे. तभी उनकी कार मोहाली के सेक्टर 22 में दूसरी गाड़ी से टकराने के बाद पलट गई. एक्सीडेंट के तुरंत बाद जानी को अस्पताल ले जाया गया. इंस्टा पोस्ट में जानी ने बताया कि भगवान की दया से जो भी कार में मौजूद थे सभी सुरक्षित हैं.

Advertisement
X
जानी जोहान
जानी जोहान

मशहूर पंजाबी सिंगर और गीतकार जानी जोहान के फैंस को तब झटका लगा, जब अचानक मंगलवार शाम को सिंगर के एक्सीडेंट की खबर सामने आई. जानी ने इंस्टा पर अपना हेल्थ अपडेट दिया है. साथ ही इस एक्सीडेंट का अपना भयावह एक्सपीरिंयस भी साझा किया है.

Advertisement

सही सलामत हैं जानी
जानी जोहान मंगलवार शाम अपने दोस्त संग ट्रैवल कर रहे थे. तभी उनकी गाड़ी हादसे की चपेट में आ गई. उनकी कार मोहाली के सेक्टर 22 में दूसरी गाड़ी से टकराने के बाद पलट गई. एक्सीडेंट के तुरंत बाद जानी को अस्पताल ले जाया गया. जानी ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा- आज आंखा ने मौत वेखी, पर फेर बाबे नानक नु वेख्या, सो आज मौत ते रब दोनों इकट्ठा वेखे... मैं ते मेरे दोस्त ठीक आ, बस हल्की सी चोटें आईं, दुआ में याद रखना. जानी.

जानी जोहान का पोस्ट

सेलेब्स को सताई सिंगर की चिंता
इंस्टा पोस्ट में जानी ने बताया कि भगवान की दया से जो भी कार में मौजूद थे सभी सुरक्षित हैं. अथॉरिटी अपना काम कर रही है. हम अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. जानी ने अपनी पोस्ट में भगवान का शुक्रिया अदा भी किया. जानी की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स के रिएक्शंस आए हैं. रवि दुबे, गौहर खान, अफसाना खान, आस्था गिल, सोफी चौधरी, जैस्मिन भसीन, एमी विर्क, कनिका कपूर समेत सेलेब्स ने जानी को बड़े हादसे से बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

पंजाब के बड़े स्टार हैं जानी

जानी जोहान पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. जानी को उनके सॉन्ग तितलिया, नाह, पछताओगे, धोखेबाज, सोच, जानी तेरा ना, क्या बात है जैसे तमाम सुपर डुपर गानों के लिए जाना जाता है. जानी ने कई फेमस गाने लिखे और गाए हैं. जानी के नाम का जिक्र आपने कई बार उनके गानों में सुना होगा. जानी का हार्डी संधू, बी प्राक संग कोलेबोरेशन जबरदस्त हिट रहा है.


शुक्र है जानी सही सलामत हैं, हमारी ओर से सिंगर को बेस्ट विशेज.


 

Advertisement
Advertisement