अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' को थिएटर्स में रिलीज हुए ऑलमोस्ट तीन हफ्ते हो चुके हैं. तेलुगू इंडस्ट्री की ये एक्शन एंटरटेनर थिएटर्स में लगातार जमकर भीड़ जुटा रही है और अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार की भी जमकर तारीफ हो रही है.
एक तरफ सुकुमार की फिल्म जनता को जमकर एंटरटेन कर रही है तो दूसरी तरफ उन्होंने अब साउथ से आ रही एक और फिल्म के बारे में बात की है जिससे उन्हें बड़ी उम्मीद है. ये फिल्म है 'RRR' स्टार राम चरण की अगली फिल्म 'गेम चेंजर' जो 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. सुकुमार ने ये फिल्म देख ली है और इसका पहला रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने कहा कि राम चरण ने फिल्म में नेशनल अवॉर्ड जीतने लायक परफॉरमेंस दी है.
सुकुमार ने की 'गेम चेंजर' की तारीफ
हाल ही में सुकुमार अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रमोशन के लिए डैलस पहुंचे थे. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वहां इवेंट पर सुकुमार ने कहा, 'मैं आपको एक राज की बात बताता हूं. मैंने चिरंजीवी सर के साथ एक फिल्म देखी है, 'गेम चेंजर'. तो मैं पहला रिव्यू देना चाहता हूं. फर्स्ट हाफ, बेहतरीन. सेकंड हाफ, ब्लॉकबस्टर. मेरा यकीन मानिए. सेकंड हाफ का फ्लैशबैक एपिसोड देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए, अद्भुत.' सुकुमार ने आगे कहा कि उन्होंने ये फिल्म उतनी ही एन्जॉय की जितनी शंकर (डायरेक्टर) की 'जेंटलमैन' और 'इंडियन'.
सुकुमार ने आगे कहा, 'मुझे उतना ही पक्का यकीन था कि राम चरण को 'रंगस्थलम' के लिए नेशनल अवॉर्ड नॉमिनेशन मिलेगा, जितना दूसरों को. लेकिन जिस तरह उन्होंने फिल्म (गेम चेंजर) के क्लाइमेक्स में इमोशंस दर्शाए हैं, मुझे फिर से ऐसी फीलिंग आ रही है. उन्होंने इतना बेहतरीन काम किया है, उन्हें यकीनन इसके लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा.'
राम चरण के साथ भी फिल्म करने वाले हैं सुकुमार
सुकुमार के साथ राम चरण ने 'रंगस्थलम' में काम किया था, जिसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. सुकुमार ने कहा कि वो अब फिर से चरण के साथ काम करने वाले हैं. उन्होंने बताया, 'मुझे हर हीरो से प्यार है जिसके साथ मैं काम करता हूं क्योंकि हम लगभग 3 साल तक साथ काम करते हैं. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद मैं उनमें से अधिकतर के साथ टच में नहीं रह पाता. चरण एक मात्र एक्सेप्शन हैं क्योंकि हम 'रंगस्थलम' के बाद भी टच में बने रहे. वो मेरा भाई है, मैं उन्हें किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करता हूं. हम अक्सर मिलते हैं और नई चीजें डिस्कस करते हैं.'
इस बीच राम चरण के कजिन अल्लू अर्जुन के साथ सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' धमाल मचा रही है. 20 ही दिनों के अंदर ये इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है. 'पुष्पा 2' के अंत में सुकुमार 'पुष्पा 3' भी अनाउंस कर चुके हैं. अब फैन्स की नजरें इस बात पर लगी हैं कि वो पहले अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 3' पर काम शुरू करते हैं या राम चरण के साथ कोई नया प्रोजेक्ट.