कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन सिनेमाहॉल खुल गए हैं. एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. बॉलीवुड के लिए मगर बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. इसकी दो बड़ी वजह हैं. पहली तो ये है कि कोरोना प्रोटोकॉल्स के तहत कई जगहों पर थियेटर्स में हाफ कैपिसिटी के साथ ऑडियंस बैठाई जा रही है और दूसरा ये है कि इस बार बॉलीवुड के साथ ही साउथ और हॉलीवुड की फिल्में भी रिलीज हो रही हैं. अब साउथ सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा: द राइज को ही ले लीजिए. फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म के चर्चे इस समय हर तरफ देखने को मिल रहे हैं. वैसे तो सभी की निगाह फिल्म RRR पर टिकी थीं मगर उससे पहले ही पुष्पा फिल्म ने अपनी रिलीज से सभी को चौंका दिया है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इसका ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही आपको बता देगा कि फिल्म कितनी पॉवरफुल है और बॉक्स ऑफिस पर कोहराम लेकर आई है.
𝑨𝑨𝒍𝒍 𝑻𝒊𝒎𝒆 𝑹𝒆𝒄𝒐𝒓𝒅 alert! @alluarjun creates a box office storm in NIZAM (Telangana) with #PushpaTheRise, which registered a record-breaking first ever double-digit Day1 share of 11.45 CR share (16.5 CR gross) in the territory's history. #ThaggedheLe #AlluArjun 🔥🔥 pic.twitter.com/2AEJkZtPgX
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) December 18, 2021
फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई
फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज की गई है और पहले दिन ही फिल्म की कुल कमाई दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा की हो गई है. पुष्पा के पहले पार्ट को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तमिलनाडु में ही पहले दिन 4.06 करोड़ की कमाई कर ली है. रणवीर सिंह की 83 के चलते इसे जरा पहले रिलीज कर दिया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो तेलांगना में फिल्म ने 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई ओपनिंग डे पर की. इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.
FANTASTIC start for #Pushpa #PushpaTheRise in TN, with a Day1 gross of 4.06 CR 👍🔥@alluarjun #AlluArjun
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) December 18, 2021
क्यों पति की बदतमीजी बर्दाश्त करती हैं Rakhi Sawant? Salman Khan को बताई वजह
रश्मिका-अल्लु की जोड़ी
पुष्पा द राइज का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म का पहला पार्ट रिलीज कर दिया गया है वहीं दूसरे पार्ट की बात करें तो इसे साल 2022 में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म रेड सैंडलवुड स्मगलर्स के जीवन पर आधारित है. इसमें अल्लू अर्जुन के अपोजिट फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना मुख्य रोल में नजर आए हैं. फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है.