साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के करियर में फिल्म पुष्पा ने चार चांद लगा दिए हैं. पुष्पा की वजह से अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बने हैं. एक्टर की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. ट्विटर पर एक्टर के फॉलोअर्स की तादाद बढ़कर 6.5 मिलियन हो गई है. उन्होंने साउथ के सुपरस्टार्स रजनीकांत और चिरंजीवी को पछाड़ दिया है.
अल्लू अर्जुन के रजनीकांत से ज्यादा फॉलोअर्स
अल्लू अर्जुन के ट्विटर पर थलाइवा रजनीकांत और चिरंजीवी से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. रजनीकांत के 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और चिरंजीवी के 1.2 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हैं. ये सब पुष्पा की ही देन है. जिसने अल्लू अर्जुन को देश का पसंदीदा स्टार बना दिया है. इसमें सबसे खास बात ये है कि अल्लू अर्जुन ट्विटर पर खासे एक्टिव भी नहीं हैं. उनकी आखिरी पोस्ट 29 जनवरी की है. वे कम ही पोस्ट ट्वीट करते हैं. मूवी प्रमोशन हो या किसी को बर्थडे विश करना, उन मौकों पर ही अल्लू ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव दिखे हैं.
Urfi Javed का खानदान: एक्ट्रेस की तरह ग्लैमरस हैं पांच बहनें, मां को देख होंगे हैरान
Thank You for all the love . Humbled . Gratitude forever 🖤 pic.twitter.com/a9pP6oLxPH
— Allu Arjun (@alluarjun) January 14, 2022
किसी को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते अल्लू
उससे भी मजेदार बात ये है कि अल्लू अर्जुन ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं करते. अरे हैरान मत होइए, ये सच है. पावर स्टार अल्लू अर्जुन ट्विटर पर सेलेब्स, फैमिली मेंबर्स किसी को फॉलो नहीं करते हैं. जबकि उन्हें फॉलो करने वालों में बड़े बड़े स्टार्स शामिल हैं. है नाम कमाल की बात. अपने चहेते स्टार के इस माइलस्टोन को देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. इंस्टा पर एक्टर के 16.2m फॉलोअर्स हैं.
इस साल रिलीज हुई एक्टर की फिल्म पुष्पा ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. कोरोना काल में रिलीज फिल्म ने जो शानदार बिजनेस किया हो वो काबिलेतारीफ है. मूवी को सिनेमाघरों में मिस करने वालों के लिए ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
तो क्या आपने देखी ये फिल्म और अगर हां तो कैसी लगी, हमें भी बताएं.