scorecardresearch
 

ड्रग्स केस में फंसीं रागिनी द्विवेदी ने खुद को बताया बेगुनाह, बोलीं- मैं आसान टारगेट थी

इंड‍िया टुडे से बातचीत में रागिनी ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा- ' मैं एक आसान टारगेट थी. कई आरोप‍ियों से पूछताछ भी नहीं हुई. हम बल‍ि के बकरे थे. मह‍िलाओं को टारगेट किया गया था. मैं बेगुनाह हूं और मैं इस बात पर अड‍िग हूं.'

Advertisement
X
रागिनी द्विवेदी
रागिनी द्विवेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 145 द‍िन बाद रागिनी द्व‍िवेदी ने तोड़ी चुप्पी
  • एक्ट्रेस ने खुद को बताया बेगुनाह
  • एक्ट्रेस ने कहा मह‍िलाओं को किया टारगेट

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने ड्रग्स रैकेट से जुड़े कई लोगों के नामों को उजागर किया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स रैकेट में कई सेल‍िब्रिटीज को भी पकड़ा. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्त‍ियों का नाम भी इसमें सामने आया था. कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रागिनी द्व‍िवेदी को भी इस केस में गिरफ्तार किया गया था. पांच महीने जेल में गुजारने के बाद रागिनी को जमानत पर छोड़ दिया गया. जेल से छूटने के बाद रागिनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement

खुद को बताया बेगुनाह 

इंड‍िया टुडे से बातचीत में रागिनी ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा- ' मैं एक आसान टारगेट थी. कई आरोप‍ियों से पूछताछ भी नहीं हुई. हम बल‍ि के बकरे थे. मह‍िलाओं को टारगेट किया गया था. मैं बेगुनाह हूं और मैं इस बात पर अड‍िग हूं.'

रागिनी ने पहले भी ड्रग्स रैकेट में अपनी बेगुनाही पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था- मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और मेरा अवैध गतिविधियों के साथ कोई लेना-देना नहीं है.'

ड्रग रैकेट: क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस रागिनी समेत चार को किया गिरफ्तार, पार्टियों में सप्लाई हुई ड्रग्स

क्या है मामला? 

गौरतलब है कि 21 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने तीन स्थानों पर छापे मारे और तीन ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने बेंगलुरु के कल्याण नगर,  निकू होम्स और डोड्डागुब्बी जैसी लोकेशन्स पर छापा मारा था. इन तीनों लोकेशन्स से सैंकड़ों एमडी और एलएसडी ड्रग्स की खेप मिली थी. इसके अलावा इनमें से एक लोकेशन से दो लाख से अधिक कैश भी मिला था. ड्रग्स रैकेट केस में कर्नाटक पुलिस ने 180 लोगों पर संदेह जताया था. 2400 पेज की चार्जशीट फाइल की गई थी. 

Advertisement

Indian Idol 12: शत्रुघ्न सिन्हा ने बताई 'शोले' रिजेक्ट करने की असली वजह

एक्ट्रेस संजना गलरानी भी हुईं थी अरेस्ट 

इस मामले में आरटीओ कलर्स रवि शंकर, इंटीरियर डिजाइनर राहुल, एक्ट्रेस रागिनी, संजना गलरानी, पार्टी होस्ट वीरेन को अरेस्ट किया गया था. बेंगलुरु के कमिश्नर कमल पंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस केस से जुड़ी काफी जानकारियां साझा की थीं. मीडिया से बातचीत में कमल पंत ने बताया था, "हम इस ड्रग केस को पिछले एक महीने से फॉलो कर रहे हैं. इस केस में पड़ताल के दौरान हमें पता चला है कि एक शख्स जो कि सरकारी विभाग में काम कर रहा है वो हाई क्लास पार्टियों को अटेंड कर रहा है और उसके एक एक्टर के साथ लिंक हैं. हमें पता चला है कि उस शख्स का नाम रवि शंकर है जो कि जयनगर RTO में एक क्लर्क का काम करता है." 

 

Advertisement
Advertisement