फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया की खास खबरें, सोमवार के दिन क्या खास हुआ. मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिए जाने की खबर ने तहलका मचा दिया था. हालांकि बाद में राहत का जारी किया वीडियो कुछ और ही कहानी कहता नजर आया. वहीं जैस्मिन भसीन ने आंखें ठीक होने पर बॉयफ्रेंड अली गोनी के लिए थैंक्स गीविंग पोस्ट शेयर किया. जैस्मिन ने बताया कि कैसे अली ने कदम कदम पर उनका साथ दिया.
सांसद इकरा हसन को पसंद हैं शाहरुख खान, सोनाक्षी की शादी पर कही ये बात
कैराना, उत्तरप्रदेश से सांसद, 29 साल की इकरा हसन, उन नामों में से हैं जिनके पीछे राजनीति की एक पूरी विरासत है. इकरा के पिता चौधरी मुनव्वर हसन और मां तबस्सुम हसन भी समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं. इकरा के दादा भी पॉलिटिक्स में थे और उनके भाई नाहिद हसन विधायक हैं.
राहत फतेह अली खान दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार? सिंगर ने शेयर की पोस्ट- दुश्मनों ने जो चाहा नहीं हुआ
खबर आ रही थी कि मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया. जियो टीवी के हवाले से ये बात सामने आई कि पुलिस स्टेशन से राहत फतेह अली खान से कई घंटों से पूछताछ चल रही है. हालांकि अब जो वीडियो सामने आया है वो कुछ और ही कहानी कहता दिखा.
'साए की तरह साथ रहा', जैस्मिन को दिखना हुआ बंद, बॉयफ्रेंड ने दिया साथ, करता रहा दुआएं
मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के बीते कुछ दिन काफी तकलीफ में गुजरे. एक इवेंट में आंखों में लेंस लगाने के बाद एक्ट्रेस को दिखना बंद हो गया था.
21 साल की बेटी का एक्टर ने किया अंतिम संस्कार, बेसुध मां, परिवार को संभालने आए सेलेब्स
टिशा टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार की कजिन थी. 18 जुलाई को उनका कैंसर की वजह से निधन हुआ. 22 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ.
आमिर संग रिश्ते पर पेरेंट्स ने उठाए सवाल, किरण फिर करेंगी शादी? बोलीं- जब साथ खुश...
किरण राव और आमिर खान का तलाक हुए तीन साल हो चुका है. लेकिन आज भी इसे लेकर बातें होती हैं. इतना ही नहीं कपल के फ्रेंडली रिश्ते पर भी सवाल उठाए जाते हैं. किरण ने बताया कि अक्सर उनकी और आमिर की दोस्ती कटघरे में आती है, बाहर के लोगों के साथ-साथ खुद की फैमिली भी उनसे सवाल करती है. किरण बोलीं कि मेरे तो खुद के पेरेंट्स भी मुझसे सवाल करते हैं कि अगर आमिर खान से इतनी अच्छी दोस्ती है तो शादी ही कर लेते. तलाक क्यों लिया?