साहित्य आजतक 2022 में सिंगर राहगीर (Rahgir) ने शिरकत की. यहां राहगीर लाइव परफॉरमेंस के लिए आए थे और उन्होंने अपने मस्तमौला अंदाज और मस्तीभरे गानों से ऑडियंस का दिल जीत लिया. राहगीर का असली नाम सुनील कुमार गुर्जर है. राजस्थान में पैदा हुए राहगीर को अपने गाने 'आदमी बावला है कुछ भी चाहता है' से पहचान मिली थी.
राहगीर ने लूटी महफिल
आजतक के खास इवेंट में राहगीर ने अपने बेस्ट गानों को परफॉर्म किया. साथ ही फैंस को भी अपने साथ गाने को कहा. गानों के बीच में आने वाले उनके जुमले, गानों के लिरिक्स और उनकी मजेदारों बातों ने ऑडियंस का खूब एंटेरटेनमेंट किया. उन्होंने 'भाई राहगीर ये हम कौन सी गाड़ी में चढ़ गए' संग कई मजेदार गानों को परफॉर्म कर महफिल जमाई.
राहगीर का परफॉरमेंस ऑडियंस को इतना पसंद आया कि उन्होंने सिंगर से अलग-अलग गानों की फरमाई कर डाली. इतना ही नहीं उनकी परफॉरमेंस के खत्म होने के बाद फैंस स्टेज पर भी चढ़ गए और उनके साथ फोटो खींचने लगे. राहगीर को जाते देख फैंस ने उनसे एक और गाना गाने की दरखवास्त भी की. मस्ती-मजाक के साथ ही इस सेशन का अंत हुआ.
खत्म हुआ साहित्य आजतक 2022
साहित्य आजतक 2022 का जोरदार आगाज 18 नवंबर, शुक्रवार को हुआ था. दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चला. रविवार, 20 नवंबर की शाम बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ इस इवेंट का धमाकेदार समापन हुआ. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर साहित्य और सिंगिंग जगत के कई सेलेब्स ने शिरकत की और अपनी बातों से ऑडियंस का दिल जीता और उन्हें सीख भी दी.