बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में सुर्खियों में आए हुए हैं. हालांकि, उन्हें 30 अक्टूबर को इस केस में जमानत मिल चुकी है, लेकिन शाहरुख और गौरी बेटे के लिए अभी भी चिंतित हैं. वह आर्यन के मेंन्टल हेल्थ पर काम कर रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने पिछले महीने 14 अक्टूबर को शाहरुख खान और गौरी खान को लेटर लिखा था. उन्होंने आर्यन खान के ड्रग्स केस में नाम आने पर चिंता जताई थी. वह परेशान भी हुए थे. आर्यन उस समय हेडलाइन्स और टीवी स्क्रीन्स पर लगतार बने हुए थे.
राहुल गांधी ने लिखा शाहरुख-गौरी को पत्र
इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लेटर में लिखा था कि वह सॉरी महसूस कर रहे हैं कि गौरी और शाहरुख इस मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं. उनका कहना था कि कोई भी बच्चा इस तरह के बर्ताव को डिजर्व नहीं करता है. राहुल गांधी ने शाहरुख खान के लिए यह भी लिखा था कि उन्होंने एक्टर को लोगों के लिए अच्छा काम करते देखा है. फैन्स की दुआएं और उनके लिए जो शाहरुख ने अच्छाइयां की हैं, वह उनके साथ रहेंगी और बेटा जल्द रिहा होगा. राहुल गांधी ने उम्मीद जताई थी कि परिवार फिर से बहुत जल्द एक होगा.
बता दें कि 28 दिन बाद आर्यन खान जेल से बाहर आए थे. आर्यन खान को कोर्ट की शर्तों के अनुसार, हर शुक्रवार एनसीबी के दफ्तर सुबह 11-2 के बीच रहना होगा. एक लाख के मुचलके पर उन्हें जमानत मिली है. अन्य आरोपियों से आर्यन किसी भी तरह से संपर्क नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा वह देश छोड़कर नहीं जा सकते. किसी भी तरह से सबूतों को मिटाने या उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं कर सकते. कोर्ट में आर्यन खान को अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा. बिना इजाजत आर्यन मुंबई से भी बाहर नहीं जा सकते हैं. वह एनसीबी से परमिशन लेकर ही बाहर जा सकते हैं.
आर्यन के लिए बॉडीगार्ड हायर करेंगे Shah Rukh Khan, बेटे Aryan Khan को मन्नत से दूर रखने का प्लान
आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है. आर्यन को 2 अक्टूबर 2021 के दिन एनसीबी ने क्रूज ड्रग पार्टी से गिरफ्तार किया गया था. इस पार्टी में वह इन्विटेशन के बाद पहुंचे थे. अरबाज के पास से 6 ग्राम चरस बरामद हुई है. वहीं, आर्यन खान के पास से कुछ भी नहीं मिला. एनसीबी ने आर्यन खान से कुछ दिन पूछताछ की, जिसके बीच में कई अन्य लोगों का नाम सामने आया था. साथ ही एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी एनसीबी के रडार पर हैं.