एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने इस साल दुनियाभर में बहुत कमाल किया. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी दमदार कमाई करने वाली इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भेजने की भी खूब मांग उठी. हालांकि, भारत की तरफ से 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में राजामौली की फिल्म को नहीं चुना गया. लेकिन RRR के मेकर्स ने ऑस्कर की 14 अलग-अलग कैटेगरी में फिल्म को सबमिट किया है और इसका कैम्पेन शुरू कर चुके हैं.
अब एक ऐसी खबर आ रही है जो RRR के ऑस्कर कैम्पेन को काफी बुलंद करने वाली है. डायरेक्टर राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (New York Film Critics Circle) अवॉर्ड्स में 'बेस्ट डायरेक्टर' का अवॉर्ड दिया गया है. दुनिया में अपनी जोरदार पहचान दर्ज करवा रहे भारतीय सिनेमा के लिए ये एक बहुत बड़ा मौका है. न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (NYFCC) अमेरिका में फिल्म क्रिटिक्स के सबसे पुराने और सम्मानित संगठनों में से एक है. इस संगठन में न्यूयॉर्क में बेस्ड मैगजीन और अखबारों के 30 से ज्यादा फिल्म क्रिटिक्स सदस्य हैं. इसीलिए NYFCC अवॉर्ड्स को बहुत सम्मानित माना जाता है.
RRR की ऑस्कर दौड़ में कैसे मदद करेगा ये अवार्ड?
राजामौली ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस में, 14 कैटेगरी में RRR को उतारा है. इसमें स्क्रीनप्ले, एडिटिंग, स्कोर, साउंड के अलावा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर जैसी कैटेगरी शामिल हैं. ऑस्कर अवॉर्ड्स देने वाली 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज' (Academy Of Motion Pictures And Sciences) यानी 'द एकेडमी' में दुनिया भर के फिल्म क्रिटिक्स और फिल्म टेक्नीशियन सदस्य होते हैं. यही सदस्य वोटिंग के जरिए, साल भर में देखी हुई बेहतरीन फिल्मों या अवॉर्ड्स के लिए भेजी गई फिल्मों को अवॉर्ड्स के लिए चुनते हैं. ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए फिल्मों के चुने जाने का पूरा सिस्टम एक तरह से आपकी फिल्म के लिए बन रहे मूड पर भी बहुत डिपेंड करता है.
ऐसे में राजामौली को RRR के लिए NYFCC अवार्ड मिलना बताता है कि क्रिटिक्स में फिल्म को लेकर काफी अच्छा माहौल बना हुआ है. ऊपर से ऐसा सम्मानित अवॉर्ड्स मिलने के बाद ऑस्कर एकेडमी के सदस्य और गंभीरता से फिल्म को अपनी चॉइस में रखेंगे.
इंटरनेशनल फिल्म मेकर्स को बहुत भाई थी RRR
RRR ने थिएटर्स में तो जो धमाल मचाया उसे दुनिया ने देखा ही. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने के बाद दुनियाभर में लोगों ने फिल्म को देखा और बहुत सारे इंटरनेशनल फिल्म मेकर्स ने RRR की जमकर तारीफ की. इंटरनेशनल सिनेमा के कई नामी टेक्नीशियन ट्विटर पर फिल्म की खूब सराहना करते दिखे थे. इंटरनेशनल सिनेमा के लेवल पर फिल्म को मिल रही तारीफ के बाद ही, इंडियन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर RRR ऑस्कर की रेस में शामिल हुई, तो हमारे पास कम से कम टॉप 5 में जाने का एक 95% चांस होगा.
राजामौली को 'बेस्ट डायरेक्टर' का ये अवार्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म एक्सपर्ट्स में उनका खूब चर्चा होने लगा है, आगे ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि इस जोरदार माहौल से ऑस्कर की रेस में RRR को कितना फायदा मिलता है.