scorecardresearch
 

Rajasthani Song Gadi Fortuner Laayo: इस राजस्थानी गाने पर फिदा हुए फैंस, वीडियो पर 12 करोड़ व्यूज

इस गाने को यू-ट्यूब पर 12 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस राजस्थानी गाने को किट्टू कोटा ने गाया है. बेहतरीन डांस और जबरदस्त म्यूजिक के कारण इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Latest Rajasthani Song, Gadi Fortunar Laayo Song, राजस्थानी गाना
Latest Rajasthani Song, Gadi Fortunar Laayo Song, राजस्थानी गाना

राजस्थानी गानों के धुन पार्टियों में डीजे पर काफी पसंद किए जाते हैं. यही कारण है कि राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई गाने देश के कोने-कोने में भी सुनने को मिल जाते हैं. राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई स्टार्स अपने गानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट हो या फिर गूगल सर्च के शब्द, राजस्थानी गानों के टाइटल हमेशा सोशल मीडिया पर सर्च में दिख जाते हैं.

Advertisement

राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई ऐसे गाने हैं जिनका क्रेज सालों बाद भी खत्म नहीं हुआ है. उन्हीं में से एक है 'बनी थारो बनो दीवानों ये गाड़ी फॉर्चूनर लायों' (Bani tharo Bano divano gadi fortunar laayo Song) गाना. इस गाने को यू-ट्यूब पर 12 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

इस राजस्थानी गाने को किट्टू कोटा ने गाया है. बेहतरीन डांस और जबरदस्त म्यूजिक के कारण इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री में 'गाड़ी फॉर्चूनर लायों' लाइन पर कई गाने रिलीज हो चुके हैं और सभी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है.

 

Advertisement
Advertisement