scorecardresearch
 

जींस पहनकर फोटोशूट कराने पर ट्रोल हुईं 69 साल की एक्ट्रेस रजनी, कही ये बात

रजनी ने फोटोशूट कराया है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. जहां एक तरफ अपने इस अंदाज के लिए उन्हें खूब प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक ऐसा वर्ग भी है जो उन्हें ट्रोल कर रहा है.

Advertisement
X
रजनी चांडी
रजनी चांडी

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर एक जनरेशन के लोग एक साथ जुड़ते हैं. अपनी तस्वीरें, अपने विचार साझा करते हैं. कुछ लोगों को इसके लिए सराहा जाता है, कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही देखने को मिल रहा है एक्ट्रेस रजनी चांडी के साथ. इनदिनों 69 वर्षीय एक्ट्रेस रजनी के फोटोशूट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement

रजनी ने  फोटोशूट कराया है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. जहां एक तरफ अपने इस अंदाज के लिए उन्हें खूब प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक ऐसा वर्ग भी है जो उन्हें ट्रोल कर रहा है. 

एक्ट्रेस को वैसे तो कई सारे लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला है मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो 69 की उम्र में उनके द्वारा अपनाए गए ऑउटफिट का मजाक उड़ा रहे हैं. कोई हंसने वाले इमोजी कमेंट बॉक्स में डाल रहा है तो कोई उन्हें आंटी कह कर संबोधित कर रहा है. कुछ लोग तो गुस्से वाला इमोजी भी बना रहे हैं. कोई उन्हें लेडी बॉन्ड कह रहा है तो कोई सुपर से भी ऊपर. मगर कई सारे लोग उनके सपोर्ट में आए हैं.

एक शख्स ने कहा कि ने नाफीजा अली की तरह लग रही हैं. एक 74 साल की महिला ने रजनी का समर्थन करते हुए कहा कि वे खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें रजनी पर गर्व है. पूरा कमेंट बॉक्स रजनी की तारीफों से भरा नजर आ रहा है और कई सारे लोग ऐसे हैं जो उन्हें एक आइकन की तरह देख रहे हैं.

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

क्या है रजनी की प्रतिक्रिया- 

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान रजनी ने कहा कि- मैं इस बारे में सोचना भी नहीं जा रही कि लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं. हर बार जब कोई भी फोटोशूट के बारे में पूछता है तो मैं अपसेट हो जाती हूं. लोग जिस तरह से कमेंट कर रहे हैं ये देखना दर्दभरा होता है. मगर सत्य ये है कि जितने लोग भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वे मुझे जानते तक नहीं हैं. ऐसा मैंने क्या गलत कर दिया है कि मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है. बता दें कि भले ही कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद रजनी खफा हैं मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि कुछ समय में ही वे युवाओं की प्रेरणा बन गई हैं और काफी लोग उनसे प्रभावित नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement