scorecardresearch
 

रजनीकांत-अमिताभ के साथ आने से बॉक्स ऑफिस पर आई बहार, 'वेट्टैयां' को मिली शानदार शुरुआत 

रजनीकांत ने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया है जिसे ट्रेलर में जनता ने बहुत पसंद किया था. 'वेट्टैयां' की एक और खासियत ये है कि इस फिल्म में 30 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
'वेट्टैयां' में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन
'वेट्टैयां' में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन

सुपरस्टार रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म 'वेट्टैयां' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. पिछले साल आई अपनी ब्लॉकबस्टर 'जेलर' की तरह इस बार भी रजनीकांत ने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया है जिसे ट्रेलर में जनता ने बहुत पसंद किया था. 'वेट्टैयां' की एक और खासियत ये है कि इस फिल्म में 30 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ काम कर रहे हैं. 

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर में इन दो दिग्गजों का आमना-सामना ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा था. अब इस धामाकेदार कॉम्बिनेशन का फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी मिलता नजर आ रहा है. गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'वेट्टैयां' को 2024 में तमिल फिल्मों की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. 

'वेट्टैयां' ने पहले दिन किया कमाल 
तमिल इंडस्ट्री में बनी 'वेट्टैयां' पैन इंडिया रिलीज है. इसे ऑरिजिनल तमिल वर्जन के साथ-साथ तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि पहले दिन फिल्म को ऑडियंस से सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है और गुरुवार को फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 30 करोड़ रुपये रहा.

फिल्म के कलेक्शन में बड़ा हिस्सा तमिल वर्जन का ही रहा, जिसने 26 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. तेलुगू में फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, हिंदी में फिल्म थोड़ी कमजोर रही और करीब 60 लाख रुपये ही कमा सकी. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि 'वेट्टैयां' को नॉर्थ इंडिया के मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में बड़ी रिलीज नहीं मिली है. हिंदी में फिल्म को लेकर अवेयरनेस भी बहुत कम है. 

Advertisement

विजय का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए रजनीकांत 
तमिल इंडस्ट्री के बड़े स्टार थलपति विजय ने इस साल इंडस्ट्री को सबसे बड़ी ओपनिंग दी है. उनकी फिल्म 'GOAT' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 44 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. अपनी पार्टी बनाकर राजनीति में उतरने जा रहे विजय ने अनाउंस किया था कि वो बस दो फिल्मों में और नजर आएंगे और फिर एक्टिंग से सन्यास लेकर पूरा वक्त राजनीति को देंगे. 

उनकी आखिरी दो फिल्मों में से एक 'GOAT' थी इसलिए भी जनता में उनकी फिल्म के लिए काफी क्रेज था. उनकी फिल्म के बाद 'वेट्टैयां' ने तमिल इंडस्ट्री को 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दी है. हालांकि, फिल्म को अधिकतर पॉजिटिव रिव्यू ही मिले हैं और इसकी कहानी क्रिटिक्स को पसंद आई. 

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने रजनीकांत और पुलिस एनकाउंटर्स को कटघरे में खड़े करने वाले लॉयर बने अमिताभ का कनफ्लिक्ट भी लोगों को पसंद आ रहा है. इसलिए शनिवार-रविवार को 'वेट्टैयां' को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी जम्प मिल सकती है. फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 100-110 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement