फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों तीर्थ यात्रा पर उत्तराखंड में हैं. उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ में दर्शन किए और प्रार्थना करते नजर आए. इसके अलावा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को सिनेमा लवर्स डे का तगड़ा फायदा मिला और सस्ते टिकट की वजह से फिल्म को तगड़ा फुटफॉल मिला.
'हीरामंडी' के सीन में रोने को तैयार नहीं थे ताहा शाह, राइटर को किया तंग, बोले 'लड़के थोड़ी रोते हैं'
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में ताहा के साथ शरमिन सहगल, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा और शेखर सुमन जैसे कलाकारों ने भी काम किया है. ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.
बद्रीनाथ धाम में दर्शन से 'अभिभूत' हुए मेगास्टार रजनीकांत, देश की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना
उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर की गई. इसमें एक पुलिस अधिकारी रजनीकांत से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने केदारनाथ धाम का एक मोमेंटो भी रजनीकांत को गिफ्ट किया. रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद 'अभिभूत' महसूस कर रहे हैं.
कौन हैं 'पंचायत' के दामाद जी? पिता की मौत के बाद बदली किस्मत, कभी होटल में थे वेटर
आज आसिफ छोटे मगर जानदार किरदारों से लोगों का दिल छू रहे हैं और इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके हैं. अब 'पंचायत 3' में उन्होंने फुलेरा गांव के दामाद की भूमिका निभाकर सबका दिल जीत लिया है. आसिफ का रोल छोटा, लेकिन दमदार है.
'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले दिन की धुआंधार कमाई, शाहिद-अजय की फिल्मों को छोड़ा पीछे
'मिस्टर एंड मिसेज माही' को सिनेमा लवर्स डे का तगड़ा फायदा मिला और सस्ते टिकट की वजह से फिल्म को तगड़ा फुटफॉल मिला. क्रिटिक्स से फिल्म को मिले रिव्यू पॉजिटिव ही नजर आए और वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा रहा. पहले दिन की कमाई से फिल्म ने 2024 की कई हिट्स को पीछे छोड़ा है.
'अमर अकबर एंथनी' में अमिताभ बच्चन की फर्राटेदार अंग्रेजी का, ब्रिटिश पीएम की स्पीच से है ये कनेक्शन
हिंदी सिनेमा के महानायक, अमिताभ बच्चन ने अब अपने ब्लॉग पर इस गाने से जुड़ी एक पोस्ट लिखी है. अमिताभ ने बताया कि गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त, उन्हें 'अमर अकबर एंथनी' के डायरेक्टर मनमोहन देसाई से ये इजाजत मिली थी कि वो इंग्लिश में कुछ भी रैंडम चीज बोल सकते हैं.