scorecardresearch
 

कोरोना के चलते रुकी रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग, 8 मेंबर्स पाए गए पॉजिटिव

कोविड-19 के चलते रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग रोकनी पड़ गई. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी और जानकारी के मुताबिक क्रू के 8 सदस्यों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

कोरोना काल में बाकी तमाम व्यवसायों की तरह फिल्म जगत भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सिनेमाघर कई महीनों तक बंद रहे और फिल्मों की शूटिंग करने पर भी प्रतिबंध लग गया. समय के साथ चीजें वापस सामान्य हुईं लेकिन अब भी देश से कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. आए दिन किसी न किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कास्ट या क्रू में से किसी को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के चलते शूटिंग रोकनी पड़ जाती है. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग के दौरान.

Advertisement

कोविड-19 के चलते रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग रोकनी पड़ गई. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी और जानकारी के मुताबिक क्रू के 8 सदस्यों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. फिल्म की शूटिंग के लिए रजनीकांत पिछले हफ्ते चेन्नई से रवाना हुए थे और उन्हें नयनतारा के साथ हैदराबाद में फिल्म के इस शेड्यूल की शूटिंग 29 दिसंबर तक पूरी करनी थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

हालांकि बीच में ही टीम के सदस्यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने से फिल्म की शूटिंग प्रभावित हुई है और अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फिल्म की शूटिंग दोबारा कब शुरू की जा सकेगी. बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत इसी महीने 70 साल के हो गए हैं. 12 दिसंबर को उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं.

Advertisement

कोविड के चलते टलती गई रिलीज

वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत स्टारर फिल्म Annathey का निर्देशन शिवा कर रहे हैं और तमिल भाषा में बन रही इस फिल्म में प्रकाश राज व जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे. फिल्म इसी साल दशहरे पर रिलीज होनी थी लेकिन कोविड के चलते इसके शूट में देरी हुई. फिर प्रोडक्शन हाउस ने इसे पोंगल पर रिलीज करने का फैसला किया लेकिन वो भी नहीं हो सका. अब इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement