देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी थमा नहीं है. ऐसे में जहां एक तरफ देश के कई लोग वायरस से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोविड वैक्सीनेशन भी चल रहा है. तमाम जनता कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए निकली रही है. ऐसे में फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं हैं. सलमान खान, रितेश देशमुख, धर्मेंद्र के बाद अब थलाइवर रजनीकांत ने भी अपना पहला वैक्सीन शॉट ले लिया है.
रंजनीकांत ने लगवाई वैक्सीन
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने पिता के वैक्सीन लेने की खबर सोशल मीडिया पर दी है. सौंदर्या ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह खड़ी हुई हैं और उनके पिता रजनीकांत सोफा पर बैठकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. पिता-बेटी की इस जोड़ी ने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए मास्क भी लगाया हुआ है. सौंदर्या अपने फोटो के कैप्शन में लिखती हैं- हमारे थलाइवर को उनकी वैक्सीन मिल गई है. चलिए साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराते हैं.
Our Thalaivar gets his vaccine 👍🏻 Let us fight and win this war against Corona virus together #ThalaivarVaccinated #TogetherWeCan #MaskOn #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/P8Gyca4zdF
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) May 13, 2021
ये रिश्ता फेम करण मेहरा की शादीशुदा लाइफ में आई दिक्कतें? पत्नी ने दिया जवाब
बता दें कि रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड स्टार्स सोनाक्षी सिन्हा, सैफ अली खान, रितेश देशमुख, सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, मलाइका अरोड़ा संग अन्य ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. इंडस्ट्री के कई स्टार्स कोरोना वायरस से जंग भी लड़ चुके हैं, जबकि कई अभी भी वायरस की चपेट में हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए फिल्म इंडस्ट्री आम जनता की आर्थिक रूप से मदद करने और जरूरी चीजों को मुहैया करवाने में भी लगी हुई है. साथ ही जारूकता का काम भी किया जा रहा है.