अगस्त का दूसरा हफ्ता फिल्म फैन्स के लिए बहुत तगड़ा माहौल लेकर आ रहा है. शुक्रवार, 11 अगस्त को थिएटर्स में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. दोनों फिल्मों में 90s के दो बड़े स्टार हैं, जिनका नाम सुनकर आज भी फैन्स की एक्साइटमेंट खूब बढ़ जाती है. दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं. दोनों का ही इंतजार करते जनता को कई साल हो चुके हैं- सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2'. सनी की ये फिल्म देखने के लिए जनता ने 22 साल इंतजार किया. जबकि अक्षय की 'OMG 2' के लिए भी फैन्स ने 11 साल इंतजार किया है. लेकिन इन दोनों से पहले थिएटर्स में वो सुपरस्टार आ रहा है, जिसकी फिल्म रिलीज होना, फैन्स के लिए किसी त्यौहार सा होता है.
'थलाइवा' रजनीकांत अपनी नई फिल्म 'जेलर' के साथ थिएटर्स में लौट रहे हैं. इस बार उनकी वापसी 2 साल के ब्रेक के बाद हो रही है. रजनी को फैन्स एकदम भौकाली, लार्जर दैन लाइफ किरदारों में पसंद करते हैं. 'जेलर' के ट्रेलर और प्रोमोज में रजनी का लुक, उनका एक्शन, कॉमेडी और स्क्रीनतोड़ स्वैग खूब पसंद किया जा रहा है. 'जेलर' में रजनीकांत को देखने के लिए फैन्स इतने एक्साइटेड हैं कि फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत तूफानी स्पीड से हो रही है..
लेट शुरू हुई एडवांस बुकिंग, फिर भी 'गदर 2' से आगे
सनी देओल की 'गदर 2' के लिए जिस तरह की एडवांस बुकिंग चल रही है, उसका बहुत शोर है. फिल्म की रिलीज से 6 दिन पहले ही, इसके 1 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए. 'गदर 2' की लिमिटेड एडवांस बुकिंग पिछले रविवार ही शुरू हो चुकी थी, जबकि बुधवार से बुकिंग पूरी तरह खुली. लेकिन 'जेलर' के लिए एडवांस बुकिंग शनिवार, 5 अगस्त से शुरू हुई. लेकिन बॉक्स ऑफिस किंग रजनीकांत के लिए जनता का क्रेज ऐसा है कि लेट शुरू होने के बाद भी 'जेलर' की बुकिंग, 'गदर 2' से ज्यादा हो चुकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि इंडिया में 'गदर 2' के लिए अभी तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. वहीं, रजनीकांत की 'जेलर' की एडवांस बुकिंग 2 लाख 30 हजार से ज्यादा है. यानी देर से शुरू होकर भी 'जेलर' की एडवांस बुकिंग, 'गदर 2' से आगे निकल चुकी है. सनी देओल की फिल्म को जनता से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, वैसा पिछले कुछ समय में 'पठान' के अलावा किसी बॉलीवुड फिल्म को नहीं मिला. मगर रजनीकांत की 'जेलर' का क्रेज इससे भी ज्यादा नजर आ रहा है.
अमेरिका में रजनीकांत का भौकाल
अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का तगड़ा दबदबा है. उनकी फिल्में- 2.0, काबाली, पेट्टा, काला, दरबार, लिंगा; यूएस बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाऊ तमिल फिल्मों में गिनी जाती हैं. अब 'जेलर' के लिए भी यूएस में जोरदार माहौल बन रहा है. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि यूएस में 'जेलर' ने एडवांस बुकिंग से ही 650,000 डॉलर्स (करीब 53 लाख रुपये) एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि 'जेलर' की एडवांस बुकिंग ही इसे यूएस में 1 मिलियन डॉलर दिला सकती है.
ऐसा होते ही 'जेलर', इस साल यूएस में सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में आ जाएगी. यूएस में 17.4 मिलियन डॉलर का बिजनेस करने वाली 'पठान' अभी तक वहां इस साल सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है. इसके बाद, 5 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा का बिजनेस करने वाली तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' आती है.
इसके बाद यूएस में सबसे कमाऊ इंडियन फिल्मों की लिस्ट में आने वाली. 2023 की फिल्मों में अधिकतर ने 1.5 मिलियन डॉलर के करीब ही कमाए हैं. इसमें थलपति विजय की 'वारिसु', 'द केरला स्टोरी', मलयालम सिनेमा की सुपरहिट फिल्म '2018' और सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्में शामिल हैं. यूएस में 'जेलर' की एडवांस बुकिंग कहती है कि रजनीकांत इन सभी फिल्मों को पहले दिन से ही पीछे छोड़ने वाले हैं. 'जेलर' इस साल यूएस बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन सकती है.
'जेलर' देखने के लिए छुट्टी दे रहे ऑफिस
रजनीकांत की फिल्मों के लिए सिनेमा फैन्स कितने क्रेजी हैं ये 'जेलर' की रिलीज के साथ एक बार फिर देखने ओ मिल रहा है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'जेलर' देखने के लिए बेंगलुरु और चेन्नई के कई ऑफिस, फिल्म रिलीज वाले दिन यानी 10 अगस्त को छुट्टी घोषित कर चुके हैं. लेकिन 'जेलर' का क्रेज बस यहीं तक लिमिटेड नहीं है. कई जगह तो लोगों को उनके ऑफिस से फिल्म के टिकट भी फ्री दिए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि रजनीकांत की फिल्म पायरेसी से बची रहे और लोग सही तरीकों से ही फिल्म देखें, इसलिए टिकट फ्री दिए जा रहे हैं.
रजनीकांत का क्रेज और 'जेलर' में उनका मास-अवतार फैन्स के सर चढ़कर बोल रहा है. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि 'जेलर' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका करने वाली है. फिल्म एकसाथ, तमिल और हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है.
हालांकि, दो बड़ी हिंदी फिल्मों के रिलीज होने से 'जेलर' के हिंदी वर्जन को शायद उतनी स्क्रीन्स न मिलें. लेकिन अगर फिल्म का क्रेज बढ़ा तो पहले वीकेंड के बाद 'थलाइवा' रजनीकांत की फिल्म हिंदी में भी जगह बनाने लगेगी. ऐसे में 'गदर 2' और 'OMG 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी टक्कर मिल सकती है.