scorecardresearch
 

रजनीकांत के गरजने से बॉक्स ऑफिस पर जारी बरसात, 'जेलर' ने दो ही दिन में कमाए 150 करोड़, ढहाए रिकॉर्ड

'थलाइवा' रजनीकांत ने ऐसी धमाकेदार वापसी की है कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स पनाह मांगने लगे हैं. दो ही दिन में फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. रजनीकांत का स्वैग जनता के सर चढ़कर बोल रहा है और फिल्म की कमाई बहुत तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
X
'जेलर' में रजनीकांत
'जेलर' में रजनीकांत

जहां एक तरफ सनी देओल की 'गदर 2' और 'अक्षय कुमार की 'OMG 2' थिएटर्स में कमाल कर रहे हैं. वहीं इन दोनों फिल्मों से एक दिन पहले थिएटर्स में तूफान लेकर आई रजनीकांत की 'जेलर' अपनी जगह अलग धमाके कर रही है. रजनीकांत इस फिल्म से दो साल बाद थिएटर्स में लौटे हैं. 'जेलर' से पहले उनकी फिल्में 'पेट्टा' 'दरबार' और 'अन्नाथे' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. 

Advertisement

'जेलर' में रजनीकांत का मास अवतार फर्स्ट लुक से ही नजर आने लगा था और फैन्स फिल्म से धमाकेदार एक्शन एंटरटेनमेंट की उम्मीद थी. इन उम्मीदों पर रजनीकांत की फिल्म खरी उतर रही है. 'गदर 2' और 'OMG 2' से एक दिन पहले, गुरुवार को 'जेलर' थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले ही दिन इंडिया में 48 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की है. इंडिया से लेकर यूएस तक में रजनीकांत का भौकाल बॉक्स ऑफिस पर जमा हुआ है. 

दो ही दिन में 'जेलर' की धुआंधार कमाई ने साबित कर दिया है कि 72 साल के रजनीकांत अभी भी बॉक्स ऑफिस किंग हैं. पांच भाषाओं में रिलीज हुई 'जेलर' को सभी जगह जमकर प्यार मिल रहा है. उत्तर भारत में 'गदर 2' और 'OMG 2' जैसी दो बड़ी हिंदी रिलीज होने से, 'जेलर' के हिंदी वर्जन को उतने शोज नहीं मिले हैं. लेकिन नॉर्थ में दिल्ली एनसीआर जैसी जगहों पर फिल्म के जितने शो हैं, उनमें भी जमकर भीड़ जुट रही है. 

Advertisement

दो ही दिन में 150 करोड़ पार 
रजनीकांत की 'जेलर' ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 95.78 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि रजनीकांत की फिल्म ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 56 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ दो ही दिन में रजनी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है. गुरुवार को धमाकेदार ओपनिंग करनेवाली 'जेलर' का दूसरा दिन, कामकाजी शुक्रवार था, इसलिए कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई. लेकिन शनिवार-रविवार को फिल्म एक बार फिर से धुआंधार कमाई करने वाली है. 

इंडिया में 100 करोड़ के करीब 
'जेलर' ने इंडिया में पहले दिन 48 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को फिल्म का इंडिया कलेक्शन ऑलमोस्ट 26 करोड़ रुपये रहा. यानी दो दिन में 'जेलर' का नेट इंडिया कलेक्शन करीब 74 करोड़ हो गया है. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ा जंप देखने को मिलेगा और तीसरे दिन इसका कलेक्शन बड़े आराम से 30-32 करोड़ रुपये की रेंज में होने वाला है. यानी 3 ही दिन में रजनीकांत की फिल्म, इंडिया में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली है. 

यूएस में रजनी का भौकाल 
'जेलर' ने यूएस में सिर्फ दो दिन की कमाई से रजनीकांत को फिर से सबसे अब्दा तमिल स्टार बना दिया है. फिल्म ने दो दिन में यूएस बॉक्स ऑफिस पर 3 मिलियन डॉलर्स (24 करोड़ रुपये से ज्यादा) से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है. '2.0' और 'काबाली' के साथ 'जेलर' रजनी की तीसरी फिल्म है जिसने यूएस में 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की है. रजनीकांत अकेले तमिल स्टार हैं जिनकी तीन फिल्मों ने ये कमाल किया है. 

Advertisement

'जेलर' रजनीकांत की पांचवी फिल्म है जिसने यूएस में 2 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा कमाई की है. तमिल इंडस्ट्री से आने वाले प्रभास के खाते में भी ये कारनामा करने वाली 5 फिल्में हैं. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत आज भी साउथ के बड़े-बड़े स्टार्स को तगड़ी टक्कर दे रहे हैं. एक कमाल का फैक्ट ये है कि रिलीज के दिन, जितने लोगों ने कुल मिलाकर 'गदर 2' और 'OMG 2' देखी, उससे ज्यादा लोगों ने पहले दिन रजनीकांत की 'जेलर' देखी थी. 

सैकनिल्क के अनुसार, शुक्रवार को 'गदर 2' का फुटफॉल 22.74 लाख था और 'OMG 2' का 5.24 लाख. यानी दोनों फिल्मों का टोटल फुटफॉल ऑलमोस्ट 28 लाख था. जबकि गुरुवार को 'जेलर' का फुटफॉल 32 लाख से ज्यादा था. 'गदर 2' और 'OMG 2' के साथ-साथ 'जेलर' अपने लाइफटाइम में और कितने बड़े कमाल करेगी, ये देखना भी दिलचस्प होगा. 

 

Advertisement
Advertisement