साउथ के सुपरस्टार 'थलाइवी' रजनीकांत यूपी के लखनऊ शहर पहुंचे. पत्नी लता रजनीकांत भी इनके साथ मौजूद रहीं. दरअसल, रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जबसे रिलीज हुई है, ऑडियन्स के सिर से इस फिल्म का फितूर उतरने का नाम नहीं ले रहा है. दो साल बाद रजनीकांत ने बड़े पर्दे पर वापसी की है तो यह धमाकेदार होनी लाजमी रही. अब क्योंकि 'जेलर' हिट हो गई है, तो ऐसे में रजनीकांत चार धाम यात्रा और उसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए घर से कुछ दिनों पहले रवाना हुए थे.
सीएम योगी से मिले रजनीकांत
रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद सीधा लखनऊ पहुंचे. वहां, पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. इस दौरान रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. दोनों ने दोपहर 1:30 बजे साथ बैठकर फिल्म देखी. लखनऊ के फीनिक्स प्लासियो के आयनॉक्स मेगाप्लैक्स में फिल्म देखी. इसके बाद रजनीकांत, सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके रेसिडेंस पहुंचे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. रजनीकांत सीधा गाड़ी से उतरकर मुख्यमंत्री के पैर छूते नजर आए. सीएम योगी ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का स्वागत किया और घर के अंदर पूरे आदर-सत्कार के साथ लेकर गए. दोनों के बीच कुछ बातें हुईं. साथ ही एक किताब और शोपीस रजनीकांत को सीएम योगी ने गिफ्ट किया. इसके अलावा लता रजनीकांत और रजनीकांत ने सीएम योगी संग फोटोज क्लिक कराईं. कुछ देर की बातचीत के बाद एक्टर वहां से होटल के लिए रवाना हो गए.
रजनीकांत की 'जेलर' का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला देखने को मिल रहा है. इसकी कमाई की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़, छठे दिन 36.5 करोड़, सातवें दिन 15 करोड़ और आठवें दिन 10.2 करोड़ की कमाई करके पहले हफ्ते में 235.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अगर वर्ल्डवाइड देखा जाए तो 'जेलर' अबतक टोटल 426.7 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ऑडियन्स के बीच इस फिल्म को लेकर जो क्रेज देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है. वैसे, इस आंकड़े को देखकर रजनीकांत बहुत खुश हैं.