साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है. तमिल फिल्म 'जेलर' का मेकर्स ने पोस्टर रिलीज किया है. रजनीकांत ने इस फिल्म के लिए डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार संग हाथ मिलाया है. शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर रजनीकांत के सभी फैन्स को चौंका दिया है.
'जेलर' पोस्टर रिलीज
पोस्टर में खून लगा एक चाकू नजर आ रहा है जो ऊपर एक चेन से लटका हुआ है. बैकग्राउंड में एक पुरानी फैक्ट्री सी नजर आ रही है. तमिल और हिंदी भाषा में इस पोस्टर को रिलीज किया गया है. केवल साउथ ही नहीं, बल्कि रजनीकांत के नॉर्थ साइड के फैन्स भी इस फिल्म को देख सकेंगे. इस प्रोजेक्ट में कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
सन पिक्चर्स इस फिल्म का प्रोडक्शन का काम संभालने वाला है. एक ही लोकेशन पर पूरी फिल्म शूट होगी? ऐसा हम नहीं, बल्कि फैन्स पूछ रहे हैं. बता दें कि नेलसन दिलीप कुमार की इससे पहली फिल्म 'बीस्ट' थी जो एक मॉल के अंदर शूट हुई थी. एक फैन ने पूछा, "जेल के अंदर यह पूरी फिल्म शूट होगी?" एक और फैन ने लिखा, "नेलसन एक और बड़ा टास्क लिया है. वह सिंगल लोकेशन पर शूट करेंगे. मतलब फिल्म के मेजर पोर्शन एक ही लोकेशन पर शूट हो जाएगा. जेलर में आप एक मजबूत विलेन को लड़ते देखेंगे."
'झूठ बोलना बंद करो', कपल ने बताया Dhanush को अपना बेटा, एक्टर ने भेजा नोटिस
रजनीकांत को आखिरी बार तमिल फिल्म Annaathee में देखा गया था. इस फिल्म को भी सन पिक्चर्स ने ही प्रोड्यूस किया था. कीर्थी सुरेश, नयनतारा, खुशबू सुंदर, मीना और जगपथी बाबू इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने संभाला था. रजनीकांत के साथ शिवा ने पहली बार फिल्म में काम किया था. रजनीकांत ने ही शिवा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. शिवा को रजनीकांत काफी पसंद करते हैं.