साउथ एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने तलाक की घोषणा कर दी है. उसके बाद ही थलाइवा रजनीकांत की बेटी सौंदर्या द्वारा शेयर की हुई एक तस्वीर को देख फैंस भावुक हो गए हैं. दरअसल सौंदर्या ने अपने पिता रजनीकांत और अपनी बहन ऐश्वर्या के साथ ट्विटर पर नई प्रोफाइल फोटो लगाई है. तस्वीर शेयर करते ही फैंस के ढ़ेरों कमेंट आ रहे हैं. कोई रजनीकांत को स्ट्रॉग रहने के लिए कह रहा है, तो किसी ने कमेंट किया कि एक पिता के लिए यह खबर काफी दुखदायी है. एक और फैन ने लिखा इतनी मुश्किल घड़ी में भी रजनीकांत बाहर से मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन अदंर से इनका दर्द सभी जानते हैं.
रजनीकांत को लेकर भावुक हुए फैंस
पोस्ट पर कई फैंस एक्टर धनुष से नाराज नजर आए हैं, फैंस का कहना है कि इस उम्र में रजनीकांत को इतना दुख मत दो. रजनीकांत को साउथ में भगवान स्वरूप मानते हैं. बेटी के तलाक को लेकर आज हर कोई रजनीकांत के साथ है. उनके चाहने वाले सिर्फ साउथ में ही नहीं ब्लकि हर जगह रजनीकांत को माना जाता है.
समांथा के Oo Antava डांस की चर्चा, इन गानों की कोरियोग्राफी में भी छूटे स्टार्स के पसीने
#NewProfilePic pic.twitter.com/0SnIQYvkkg
साउथ के भगवान हैं रजनीकांत
साउथ के भगवान रजनीकांत को लोग इस कदर फॉलो करते हैं कि वो जहां भी जाते हैं लोग उनको देख भावुक हो उठते हैं. रजनीकांत की फिल्में हो, उनका सोशल मीडिया अकाउंट हो फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहते हैं. अगर आप रजनीकांत के फैन हैं, तो रजनीकांत की यह थ्रोबैक फोटो आपको बेहद पसंद आई होगी.
अक्षय-ट्विंकल की 21वीं सालगिरह, कपल ने फोटोज संग लिखी इमोशनल पोस्ट
18 साल बाद हुआ तलाक
बता दें कि साउथ एक्टर धनुष ने 18 साल पहले रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ शादी की थी, सोमवार को धनुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर तलाक की घोषणी की है. पोस्ट में धनुष ने लिखा 18 साल का साथ, दोस्ती, कपल, पैरेंट्स और एक दूसरे के शुभचिंतक बन हमने एक ग्रोथ, समझदारी, साझेदारी का सफर तय किया था. आज हम वहां खड़े जहां से हमारी राहें जुदा हो रही हैं. ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. हम एक दूसरे से अलग होकर खुद की तलाश करेंगे. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए हमें इससे डील करने दें.