scorecardresearch
 

Film wrap: राजकुमार राव ने कराई प्लास्टिक सर्जरी? 600 एड्स करने के बावजूद नहीं मिला एक्ट्रेस को काम

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. राजकुमार ने कहा, 'आपने वो तस्वीर देखी हो तो, वो मेरे जैसी लग भी नहीं रही है. ये असल में बहुत फनी है क्योंकि वो मैं हूं भी नहीं."

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव हाल कुछ समय से काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वो एक इवेंट में नजर आए, तो वहां खींची गईं उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद वो अपने पति से अलग हो गई थीं. 

Advertisement

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने ओटीटी डील से मचाया तूफान, पीछे छूटीं शाहरुख-प्रभास की फिल्में, पर नहीं टूटा इस फिल्म का रिकॉर्ड!
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द राइज', ओटीटी डील से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में से एक बन गई है. इसने 'जवान' और 'सालार' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है. लेकिन क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म ओटीटी पर बिकी सबसे महंगी इंडियन फिल्म है?

प्लास्टिक सर्जरी के सवाल पर बोले राजकुमार- 'मेरे साथ प्रैंक हुआ है', बताया बदले लुक्स का सच
राजकुमार ने कहा, 'आपने वो तस्वीर देखी हो तो, वो मेरे जैसी लग भी नहीं रही है. ये असल में बहुत फनी है क्योंकि वो मैं हूं भी नहीं. मुझे लगता है कि किसी ने मेरे साथ प्रैंक किया है. मुझे पक्का यकीन है कि वो फोटो एडिट की गई है.' 

Advertisement

'जाहिल लोग कहते हैं मार देंगे', सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों पर भड़के सलीम खान
आजतक से बात करते हुए सलीम खान ने कहा, 'इसमें बात करने वाला क्या है ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा न. हमें एक्स्ट्रा पुलिस प्रोटेक्शन दे दिया गया है.'

आम‍िर के बाद वायरल हुआ रणवीर सिंह का डीप फेक वीडियो, एक्टर बोले- इससे बचो दोस्तों
रणवीर, वाराणसी में नमो घाट पर बनारसी कपड़ों के प्रचार प्रसार के लिए गए थे. यहां उन्होंने नौका विहार के दौरान मीडिया से भी बातचीत की. बाद में किसी ने उनके इस वीडियो का डीप फेक वर्जन बनाया था. अब इसपर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है.

जब 10 घंटे इंतजार के बाद सेट पर आए सलमान, एक्ट्रेस का हुआ दिमाग खराब, कहा ये
ग्रुशा ने सलमान की फिल्म 'जानम समझा करो' में एक छोटा सा रोल निभाया था. ग्रुशा ने बताया कि फिल्म की यूनिट ने सलमान के लिए 10 घंटे से ज्यादा इंतजार किया था. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी थीं, जो अपने दौर की बड़ी एक्ट्रेस थीं. 

600 विज्ञापन करने के बाद काम मिलना हुआ बंद, ऐसे सास-बहू शो से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत
एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद वो अपने पति से अलग हो गई थीं. उनके ऊपर दो बेटों की जिम्मेदारी थी. हर मां की तरह वो भी अपने बेटों को कामयाब बनता देखना चाहती थीं. उनके लिये कुछ सपने देख रही थीं, जिन्हें उन्होंने पूरा भी किया. 

Advertisement

'खुद को मरवाकर परिवार को इंश्योरेंस की रकम देना चाहता था' इस बुरे हाल में जिया एक्टर, बताया दर्द 
सीरीज 'ब्रेकिंग बैड' में काम करने वाले हॉलीवुड एक्टर Giancarlo Esposito दुनियाभर में जाने जाते हैं. अब एक्टर ने एक शो में अपनी जिंदगी में आई आर्थिक दिक्कतों के बारे में बात की है. एक्टर ने बताया कि वो इतने परेशान थे कि उन्होंने अपने 'मर्डर' का प्लान बना लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement