
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने स्क्रीन पर बहुत अलग-अलग तरह के किरदार निभाती रही हैं. उन्होंने ऐसे दमदार किरदार निभाए हैं जो किसी भी मेल हीरोज के भौकाली अवतार को भी तगड़ी टक्कर देते हैं. पिछले साल ही लोगों को शाहरुख खान स्टारर 'जवान' में नयनतारा का किरदार और कम बहुत पसंद आया था.
अब अपनी नई फिल्म में नयनतारा एक ऐसे अवतार में नजर आ रही हैं, जो स्क्रीन पर मेल हीरोज के साथ ही ज्यादा दिखाई देता है. सोमवार को अपना 40 वां बर्थडे मना रहीं नयनतारा ने फैन्स को एक बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट देते हुए अपनी नई फिल्म का टाइटल-टीजर शेयर किया है.
नयनतारा का वारियर अवतार
नई तमिल फिल्म Rakkayie में नयनतारा एक एक्शन वारियर अवतार में नजर आ रही हैं और उनका एक मां होना इस किरदार को एक सॉलिड इमोशनल बेस दे रहा है. टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत एक रोते हुए बच्चे की आवाज से होती है.
एक महिला ढेर सारी लाल मिर्च पीसती नजर आती है. पीछे बच्चा लगातार रोता जा रहा है. ये महिला फिर एक बर्तन में दूध लेकर बच्चे को पिलाती और और उसे शांत करती है. इसके बाद वो हाथ में हथियार लेकर लड़ने की तैयारी करती है और तब कैमरा, नयनतारा का चेहरे रिवील करता है. ये सबकुछ एक कच्चे घर में चल रहा है. और घर के बाहर भयानक लड़ाकों की एक भीड़ खड़ी है.
बच्चे को शांत कराने के बाद नयनतारा बाहर आकर इन लड़ाकों से लड़ना शुरू करती हैं उर उनके फाइट सीन्स देखते हुए आपका मुंह खुला रह जाएगा. उनका ये वारियर अवतार जितना दमदार लगता है उतना ही भयानक भी. वो एक ऐसी योद्धा नजर आती हैं, जिनके अपोजिट कोई दुश्मन नहीं खड़ा होना चाहेगा. नयनतारा के शानदार फाइट सीन्स दिखाने के बाद वीडियो में फिल्म का टाइटल रिवील होता है- Rakkayie. यहां देखिए वीडियो:
शानदार म्यूजिक, दमदार विजुअल्स
Rakkayie में नयनतारा के वारियर अवतार को दमदार बनाने में म्यूजिक डायरेक्टर गोविंद वसंत का भी अहम रोल है. उनका बैकग्राउंड स्कोर इस वीडियो का पूरा मूड सेट करता है. नयनतारा स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सेंथिल नल्लस्वामी हैं. Rakkayie सेंथिल का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है. टाइटल अनाउंसमेंट टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट नहीं रिवील की गई है. लेकिन अगर इस वीडियो से अनुमान लगाया जाए तो नयनतारा की ये फिल्म जब भी रिलीज होगी, इसका धमाका बहुत तगड़ा होगा.