
साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म आरआरआर (RRR) की सफलता ने ये साबित कर दिया है कि वे फैंस के फेवरेट हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के कारण राम चरण दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. फैंस के बीच उनका क्रेज देखने लायक होता है. हाल ही में राम चरण मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में अपनी आइकॉनिक फिल्म आरआरआर के प्रति लोगों का रिएक्शन देखने पहुंचे.
फैंस से मिले राम चरण
राम चरण को थिएटर में देखते ही वहां मौजूद उनके फैंस बेकाबू हो गए. अपने चहेते कलाकार को थिएटर में मौजूद देखकर हर शख्स उन्हें हाथ लगाना चाहता था, उन्हें करीब से देखना चाहता था. एक बात जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वो था राम चरण का पहनावा.
राम चरण ने इस मौके पर काले रंग का कुर्ता और पायजामा पहना था. उनके हाथ में भगवा रंग का कपड़ा था और गले में रुद्राक्ष की माला थी. इसके पीछे की कहानी भी आपको बता देते हैं. स्टार राम चरण हमेशा से अय्यपा स्वामी के भक्त रहे हैं. वह कई सालों से 'माला' के साथ मंदिर जाते रहे हैं.
RRR Box Office Collection Day 10: रजनीकांत की फिल्म को पीछे छोड़, RRR ने पार किया 900 करोड़ का आंकड़ा
अयप्पा का आशीर्वाद भी लेने पहुंचे
अयप्पा माला का मतलब है कि भक्त काले कपड़े पहनेंगे, माला (छोटे रुद्राक्ष से बनी श्रृंखला) पहनेंगे, नंगे पैर चलेंगे, 41 दिनों तक केवल शाकाहारी खाना ही खाएंगे. वह केरल में स्थित सबरीमाला में अय्यप्पा स्वामी मंदिर में जाकर इस अनुष्ठान का समापन करेंगे. राम चरण बीस साल की उम्र से ही इस अनुष्ठान का निष्ठापूर्वक पालन करते आ रहे हैं. वह इस अनुष्ठान का पालन साल में दो बार पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं. यहां तक कि वह अपने माथे पर चंदन का लेप लगाए भी नजर आते हैं. ऐसा ही इस बार भी हुआ.
The Kapil Sharma Show: अर्चना ने कृष्णा को मारा थप्पड़, देखें कपिल शर्मा शो में बैक स्टेज मस्ती
फिल्म आरआरआर की बात करें तो इसके हिंदी वर्जन ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनीं आरआरआर ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाली ये भारत की पांचवी फिल्म बन गई है.