scorecardresearch
 

Russia-Ukraine crisis: Ram Charan ने की यूक्रेनियन बॉडीगार्ड की मदद, भिजवाए थे पैसे

RRR की टीम पिछले साल फिल्म के एक गाने और कुछ अहम सीन्स के लिए यूक्रेन में थी. Rusty ने तब फिल्म आरआरआर की टीम का हिस्सा थे. तब वे राम चरण की सिक्योरिटी का ख्याल रखते थे. Rusty का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने एक्टर का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
X
रामचरण
रामचरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RRR में पहली बार दिखेंगे रामचरण-जूनियर NTR
  • राजामौली ने किया फिल्म का डायरेक्शन

साउथ इंडियन एक्टर रामचरण की फिल्म RRR दो दिन बाद रिलीज होने वाली है. मूवी रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर रामचरण की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. रामचरण इस तारीफ के हकदार भी हैं, अब उन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है. एक्टर ने यूक्रेन में रहने वाले अपने एक सिक्योरिटी स्टाफ की मदद की है. 

Advertisement

रामचरण की हो रही तारीफ, जानें वजह

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें Rusty (फिल्म RRR के यूक्रेन शेड्यूल में एक्टर के पर्सनल बॉडीगार्ड थे) ने एक्टर का शुक्रिया अदा किया है. वीडियो में Rusty कहते हैं- हैलो. मेरा नाम Rusty है. जब रामचरण यूक्रेन के कीव मे शूटिंग कर रहे थे तो मैं उनका बॉडीगार्ड था. कुछ दिनों पहले, रामचरण ने मुझे कॉन्टैक्ट किया.  

#Boycott RRR in Karnataka: रिलीज से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट RRR की आंधी, क्या है वजह?
 

''मेरे परिवार और मेरे बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि क्या वो मेरी मदद  कर सकते हैं. मैंने उन्हें अपने मिलिट्री ज्वॉइन करने की बात बताई. उन्होंने मेरी पत्नी को पैसे भेजे और मुझे कहा कि मैं अपने परिवार का ध्यान रखूं. ये उनका उदारपन है.'' 

Advertisement

Dangerous Khatra Trailer Release: लिपलॉक से बेडरूम रोमांस तक, देश की पहली लेस्बियन फिल्म तोड़ेगी बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड!
 

यूक्रेन में हुई थी फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग

RRR की टीम पिछले साल फिल्म के एक गाने और कुछ अहम सीन्स के लिए यूक्रेन में थी. Rusty ने तब फिल्म आरआरआर की टीम का हिस्सा थे. तब वे राम चरण की सिक्योरिटी का ख्याल रखते थे. बात करें फिल्म RRR की तो,  इसमें पहली बार रामचरण और जूनियर एनटीआर स्क्रीन शेयर करेंगे.

फिल्म 1920 के एरा पर बेस्ड है. मूवी में जाने माने क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम रोल में नजर आएंगे.


 

Advertisement
Advertisement