इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 के मंच पर RRR से ग्लोबल स्टार बने राम चरण ने शिरकत की. राम के गाने नाटू नाटू को इस साल ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. ऐसे में ऑस्कर्स 2023 में जीत पाने के बाद राम चरण सीधे इंडिया टुडे के स्टेज पर पहुंचे. यहां उन्होंने RRR से लेकर डायरेक्टर राजमौली और अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की. राम ने ये भी बताया कि ऑस्कर्स 2023 के स्टेज पर उन्होंने नाटू नाटू गाने पर परफॉर्म आखिर क्यों नहीं किया?
क्यों ऑस्कर्स 2023 में राम ने नहीं किया डांस?
मॉडरेटर राजदीप सरदेसाई ने राम चरण से पूछा- आपने नाटू नाटू पर डांस क्यों नहीं किया? क्या ऑस्कर कमिटी ने आपको कॉन्टैक्ट नहीं किया था? इसके जवाब में एक्टर बोले- सच कहूं तो सर मैं इंतजर कर रहा था. मुझे नहीं पता कि उन्होंने हमें कॉन्टैक्ट क्यों नहीं किया. लेकिन मैं खुश हूं कि हमारे गाने पर परफॉरमेंस हुआ. लोगों ने हमारे गाने को पसंद किया. ये भारत का गाना है. जनता का गाना है.'
ऑस्कर्स 2023 में जाने को लेकर भी राम चरण ने बात की. उन्होंने कहा कि ऑस्कर के मंच पर पहुंचना बहुत बड़ी बात है. सत्यजीत रे से लेकर राजमौली तक हमने सिनेमा को आगे बढ़ते देखा है. मैं बहुत खुश हूं कि हमारा देश वहां तक पहुंचा.
राम बताते हैं कि जब उन्होंने नाटू नाटू गाने का नाम बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग विनर के रूप में सुना तो उनका रिएक्शन कैसा था. वो कहते हैं कि नाटू नाटू का नाम सुनने के बाद हम सुन्न हो गए थे. मेरी बीवी ने मेरे हाथ को माइक टायसन की तरह पकड़ा हुआ था. मेरे हाथ में दरारे आ गई थी. ऑस्कर ने अच्छे सिनेमा को सराहा है. हम इससे खुश हैं.
कैसे हुई थी नाटू नाटू की शूटिंग?
राम चरण ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 के मंच पर नाटू नाटू की शूटिंग का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के पैलेस में नाटू नाटू की शूटिंग हुई थी. 17 दिनों तक हमने इस गाने को शूट किया. हम यूक्रेन 7 दिन पहले पहुंचे थे ताकि इस गाने पर डांस की प्रैक्टिस कर सकें.
मैंने और जूनियर एनटीआर ने पहले भी काफी मुश्किल डांस स्टेप्स किए हैं. ये गाना उससे बहुत आसान था. लेकिन ट्रिकी भी था. क्योंकि हमें एक जैसा ही करना है. हम एक जैसे ही स्टेप करने थे. हम एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते थे. अगर मेरा हाथ 45 डिग्री के एंगल पर जा रहा है तो उनका भी जाना चाहिए. हमने 12 दिनों तक गाने को शूट किया और 7 दिन प्रैक्टिस की. हम पूरा दिन गाने की शूटिंग करते थे, शाम को फिर से प्रैक्टिस करते थे और फिर सुबह दोबारा शूट करते थे. मेरे डायरेक्टर इसे ब्यूटीफुल टॉर्चर करते थे.