scorecardresearch
 

Film wrap: 'रामायण' के सेट से तस्वीरें लीक, दशरथ बने अरुण गोविल-कैकयी के रोल में दिखीं लारा

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म रामायण के सेट से सोशल मीडिया पर दशरथ बने अरुण गोविल और कैकयी बनीं लारा दत्ता का लुक रिवील हो गया है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म रामायण को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है. इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा तस्वीरों में टीवी के राम कहलाने वाले एक्टर अरुण गोविल को राजा दशरथ के रूप में देखा जा सकता है.

Advertisement

Good Luck Review: 75 साल की महिला के प्रेग्नेंट होने की फनी कहानी, हंसाने के साथ इमोशनल भी करेगी
अब 'बधाई हो वाले कांड' को फॉलो करते हुए डायरेक्टर प्रखर श्रीवास्तव और एक्टर बृजेन्द्र काला मिलकर फिल्म 'गुड लक' लेकर आए हैं. ये फिल्म एक 75 साल की महिला अंगूरी पर आधारित है, जो 75 की उम्र में प्रेग्नेंट हो जाती है. फिल्म मजेदार है और इमोशन्स से भरी कहानी बयां करती है.

'Ramayan' के सेट से तस्वीरें लीक, परेशान डायरेक्टर ने लागू की नो फोन पॉलिसी, लाएंगे Ranbir Kapoor का बॉडी डबल!
फिल्म रामायण के सेट से सोशल मीडिया पर दशरथ बने अरुण गोविल और कैकयी बनीं लारा दत्ता का लुक रिवील हो गया है. यूं स्टार्स की फोटोज लीक होने से मेकर्स काफी परेशान हैं. इसलिए अब डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अहम फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक, सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू की गई है.

Advertisement

काम को तरस रही थी एक्ट्रेस, अब 4 साल बाद करेगी पर्दे पर वापसी, मिला ये प्रोजेक्ट
निया चार साल बाद 'सुहागन चुडैल' से वापसी करने जा रही हैं. इस बात को लेकर वो बेहद खुश हैं. ये एक फिक्शन जॉनर है. 'नागिन' की ही तरह ये सुपरनैचुरल शो है. सूत्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि निया को शो के लिए साइन कर लिया गया है.

Ranbir Kapoor की 'रामायण' के सेट से तस्वीरें Leak, दशरथ बने अरुण गोविल-कैकयी के रोल में लारा का लुक रिवील
फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. बड़े पैमाने पर बन रही इस फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में टीवी के राम कहलाने वाले एक्टर अरुण गोविल को राजा दशरथ के रूप में देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता कैकयी के लुक में नजर आ रही हैं.

Exclusive: Kangana Ranaut ने दिया हेमा मालिनी पर 'अभद्र' टिप्पणी का जवाब, बोलीं- 'महिलाएं कब्र में गड़ जाएं?'
कंगना ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी ही तरह फिल्म इंडस्ट्री से आईं अपनी सीनियर हेमा मालिनी पर, एक कांग्रेस नेता की टिप्पणी को लेकर भी करारा जवाब दिया. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्मों के मुकाबले राजनीति क्यों थोड़ी ज्यादा मुश्किल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement