सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में...जहां हम आपको बताते हैं दिनभर की सभी बड़ी खबरें. एक ओर जहां रणबीर कपूर की रामायण फिल्म में कास्टिंग से टीवी के लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी ने आपत्ति जताई है. वहीं अलका याग्निक की बीमारी ने सबको चौंका दिया है. अलका ने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी कि उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है, इस वजह से वो पब्लिक प्लेस से दूरी बनाकर चल रही हैं. फैंस के लिए ये बेहद शॉकिंग है.
करियर में आगे निकल गए अक्षय कुमार-अजय देवगन, क्या उनकी सफलता से सुनील शेट्टी को होती है जलन?
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन हीरो में से एक रहे हैं. इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत काफी निराशाओं का सामना करने के बाद हुई थी. सुनील आउटसाइडर थे, जिन्हें इत्तेफाक से फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने का मौका मिला. ये वो वक्त था जब सुनील के साथ-साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टर्स भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे थे. अब एक इंटरव्यू के अजय और अक्षय के साथ तुलना को लेकर सुनील ने बात की है.
'एनिमल के बाद राम... स्वीकार नहीं करेंगे लोग', रणबीर स्टारर 'रामायण' पर सुनील लहरी का एतराज
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके सुनील लहरी ने नीतीश तिवारी की रामायण फिल्म पर आपत्ति जताई है. सुनील ने बातचीत में बताया कि उन्हें रणबीर कपूर पसंद हैं, लेकिन डायरेक्टर को उन्हें कास्ट नहीं करना चाहिए था. सुनील ने कहा- पोस्टर से मुझे उनका लुक पसंद आया. ये बहुत अच्छा है और क्योंकि वो बहुत स्मार्ट हैं, इसलिए वो उस भूमिका में बिल्कुल सही दिखेंगे. लेकिन, मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें राम के रूप में कितना स्वीकार करेंगे. मुझे लगता है कि आपको किसी ऐसे व्यक्ति को लेना चाहिए जिसकी कोई छवि या उसपर किसी कैरेक्टर का बोझ न हो. ये बेहतर काम करेगा. इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर एक बेहतरीन एक्टर हैं, जिनके पास अपने परिवार और अपने काम की बड़ी विरासत है.
Alka Yagnik हुईं वायरल अटैक का शिकार, सुनाई देना हुआ बंद, शॉक में सिंंगर
90s में बॉलीवुड के कई बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक गानों को आवाज देने वाली सिंगर अलका याग्निक को एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है. सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए अलका ने बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही हैं.
घरजमाई चाहते हैं शत्रुघ्न, बेटी के ससुराल जाने से ऐतराज, जब सोनाक्षी ने कहा- मेरे पिता...
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी हुई है. बॉलीवुड के लव बर्ड्स 23 जून को हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं.
'गुल्लक' के असली अन्नु भईया की दिलचस्प कहानी, जानें कैसे सीतापुर से पहुंचे यशराज बैनर तक
मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर की एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाती 'गुल्लक' सीरीज से हर कोई वाकिफ है. सीरीज में मिश्रा परिवार के किस्से, उनका हर एक किरदार लोगों के दिल में बसता है. ऐसा ही एक कैरेक्टर है आनंद मिश्रा उर्फ अन्नु भैया का, जिसे वैभव राज गुप्ता निभाते हैं. हाल ही में इसका तीसरा सीजन रिलीज हुआ, जहां अन्नु भैया ने फिर से फैंस का दिल जीत लिया.