scorecardresearch
 

कानूनी पचड़े में पड़े राणा दग्गुबाती-सुरेश बाबू, शख्स ने लगाया धमकाकर प्रॉपर्टी हथियाने का इल्जाम

एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है. हैदराबाद के फिल्म नगर में प्रमोद कुमार ने ये मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि राणा और उनके पिता ने गुंडों की मदद से उनसे प्रॉपर्टी खाली करवाई है. दोनों ने उन्हें धमकी भी दी थी.

Advertisement
X
राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती

फिल्म 'बाहुबली' के भल्लाल देव यानी एक्टर राणा दग्गुबाती मुश्किल में फंस गए हैं. राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू पर जमीन हथियाने का मामला दर्ज करवाया गया है. हैदराबाद के बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने एक्टर और उनके पिता के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement

राणा पर शख्स का इल्जाम

जानकारी के मुताबिक, एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है. हैदराबाद के फिल्म नगर में प्रमोद कुमार ने ये मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि राणा और उनके पिता ने गुंडों की मदद से उनसे प्रॉपर्टी खाली करवाई है. दोनों ने उन्हें धमकी भी दी थी.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2014 में हैदराबाद की फिल्म सिटी के नजदीक अपनी जमीन को राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने एक प्रमोद कुमार नाम के कारोबारी को होटल के लिए पट्टे पर दिया था. कथित तौर पर दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने अपनी वह जमीन बेचने का फैसला किया, जिसके चलते सुरेश बाबू ने जमीन खाली करने के लिए प्रमोद कुमार को 5 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया. इसके बाद जमीन खाली करने से प्रमोद के इनकार किया, जिसपर उसके खिलाफ जमीन खाली न करने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया. अब प्रमोद ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement

प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस में की शिकायत में बताया है कि उसे पांच करोड़ रुपये का किसी तरह का भुगतान नहीं किया गया. साथ ही उसने ये आरोप भी लगाया है कि राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने उसे जमीन खाली करने के लिए धमकाया भी है. ऐसे में जमीन हड़पने के मामले को लेकर प्रमोद ने राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है. मामले को दर्ज कर लिया गया है और माना जा रहा है कि इसपर जल्द कार्यवाही होगी.

इस सीरीज में दिखेंगे राणा

राणा दग्गुबादी साउथ इंडस्ट्री के नामी सितारे होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने साउथ के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. पिछली बार उन्हें फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में देखा गया था. जल्द ही राणा, नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'राणा नायडू' में नजर आएंगे. ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. 

 

Advertisement
Advertisement