scorecardresearch
 

Film Wrap: रणबीर-आलिया ने दिखाया बेटी राहा का चेहरा, मुंबई पुलिस ने किया KRK को गिरफ्तार

एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज के दिन बहुत कुछ खास हुआ. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फाइनली अपनी बेटी राहा का चेहरा रिवील किया. रणबीर ने अपनी लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर की पहली झलक फैंस को दिखाने से पहले पैप्स से रिक्वेस्ट भी की. वहीं कमाल राशिद खान को मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस गिरफ्तार कर ले गई.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, राहा कपूर, कमाल राशिद खान
रणबीर कपूर, राहा कपूर, कमाल राशिद खान

एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज के दिन बहुत कुछ खास हुआ. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फाइनली अपनी बेटी राहा का चेहरा रिवील किया. रणबीर ने अपनी लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर की पहली झलक फैंस को दिखाने से पहले पैप्स से रिक्वेस्ट भी की. वहीं कमाल राशिद खान को मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. अपने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के लिए फेमस कमाल ने हाल ही में ट्वीट कर अपने पुराने केस और गिरफ्तारी का जिक्र किया. ट्वीट में कमाल ने पूरी डिटेल्स बताई. 

Advertisement

एयर होस्टेस को डेट करने के चक्कर में सैफ ने छोड़ी पढ़ाई, शर्मिला टैगोर ने खोली बेटे की पोल
कॉफी विद करण पर हर बार कुछ ना कुछ धमाकेदार खुलासे होते है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. क्योंकि पहली बार एक अनयूजुअल जोड़ी शो में शामिल होने वाली है. करण जौहर इस एपिसोड में सैफ अली खान और उनकी मां वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से कई कन्फेशन्स करवाते नजर आएंगे. इसका नया प्रोमो जारी किया गया, जहां मां शर्मिला बेटे सैफ की पोल खोलती दिखीं. शर्मिला ने बताया कि डेटिंग के चक्कर में सैफ ने पढ़ाई तक छोड़ दी थी. 

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt: नीली आंखें-क्यूट सी स्माइल, रणबीर की गोद में बेटी राहा, पहली बार दिखाया चेहरा
Raha Kapoor Face Reveal: आखिरकार इतंजार खत्म हुआ...! रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर की पहली झलक फैंस को दिखा दी है. क्रिसमस के खास मौके पर बेटी का चेहरा रिवील करके कपल ने फैंस को खास ट्रीट दी है. कपूर खानदान की पोती को देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. राहा की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

Advertisement

गिरफ्तार हुए KRK, ट्वीट कर बताया जान को है खतरा, लिखा- अगर मैं मर जाऊं...
एक्टर-फिल्म मेकर कमाल राशिद खान मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हो गए हैं. उनपर 2016 में एक केस दर्ज हुआ था, जिसके तहत वो देश छोड़कर नहीं जा सकेत हैं. बताया जा रहा है कि वो नया साल मनाने दुबई जा रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी खुद कमाल ने ट्वीट कर दी. साथ ही लिखा कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. 

32 साल के स्टैंड-अप कॉमेडियन का निधन, कुछ दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन, सदमे में फैंस
एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक और चमकता सितारा इस दुनिया को अलविदा कह गया. कॉमेडियन नील नंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. 32 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिल पाई है. लेकिन इस खबर से उनके फैंस ना सिर्फ निराश हैं बल्कि काफी शॉक्ड भी हैं. छोटी सी उम्र में नील ने खूब नाम कमाया. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. 

प्रभास की 'सलार' ने वर्ल्डवाइड 3 दिन में कमाए 400 करोड़, शाहरुख की 'डंकी' गर्दा उड़ाने में हुई फेल
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल की बॉक्स ऑफिस पर आंधी के बाद दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं. बीते हफ्ते पैन इंडिया स्टार प्रभास बैक टू बैक फ्लॉप के बाद सलार लेकर आए. वहीं 2023 में पठान और जवान जैसी दो ब्लॉकबस्टर मूवी देने के बाद शाहरुख खान ने डंकी के साथ साल की तीसरी रिलीज दी. दोनों ही फिल्मों की ऑडियंस अलग-अलग है. ऐसे में ओपनिंग वीकेंड में किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी, जानते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement