scorecardresearch
 

Film wrap: खूंखार है रणबीर कपूर का 'एनिमल' अवतार, जब घर लौटकर रोने लगीं पल्लवी जोशी

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'एनिमल' के टीजर में आप रणबीर को संत कबीर का दोहा बोलते सुनेंगे. वो तोड़फोड़ मचाते और किसी चीज की तलाश करते हुए कहते हैं- 'बुरा जे वेखण मैं गया, बुरा ना मिलेया कोय. 

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर रिलीज हो गया है. रणबीर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसके अलावा पल्लवी जोशी इन दिनों फ‍िल्म द वैक्सीन वॉर के प्रमोशन में बिजी हैं. इस खास मौके पर उन्होंने कई अहम मुद्दों पर आजतक ड‍िजिटल से बातचीत की. 

Advertisement

हैरी पॉटर के मशहूर 'प्रोफेसर डंबलडोर' का हुआ निधन, लंबे वक्त से थे बीमार
एक्टर माइकल गैम्बन की पब्लिसिस्ट क्लेयर डोब्स ने बयान जारी किया. इसमें लेडी और फर्गस की तरफ से लिखा गया है, 'हमें ये बताते हुए बेहद दर्द महसूस हो रहा है कि सर माइकल गैम्बन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक प्यारे पिता और पति रहे माइकल का निधन अस्पताल में हुआ.

खूंखार है रणबीर कपूर का 'एनिमल' अवतार, टीजर में दिखा धुआंधार एक्शन, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
'एनिमल' के टीजर में आप रणबीर को संत कबीर का दोहा बोलते सुनेंगे. वो तोड़फोड़ मचाते और किसी चीज की तलाश करते हुए कहते हैं- 'बुरा जे वेखण मैं गया, बुरा ना मिलेया कोय. जे मैं आपों देखेया, मुझतो बुरा ना कोय.' इससे साफ है कि फिल्म में सबको जिससे डरने की जरूरत है वो कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर खुद हैं. 

Advertisement

स्टाइल मारते एक्शन हीरो के साथ पर्दे पर वापस लौट रहा 'धुंआ', फिर से सुट्टे में स्वैग खोजने लगा सिनेमा?
'जवान' में शाहरुख खान के दो किरदारों में से एक विक्रम राठौर, स्क्रीन पर लगातार सिगार के साथ नजर आता है. रणबीर कपूर, अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' के पोस्टर में ही सिगरेट पकड़े हुए हैं. KGF 2 में यश के किरदार ने एकदम अद्भुत तरीके से सिगरेट जलाई. क्या एक्शन हीरोज की वापसी अपने साथ 'सुट्टे' का दौर वापस ला रही है?

Exclusive Interview: जब घर लौटकर रोने लगीं पल्लवी जोशी, तय किया अब करियर पर लगाना होगा ब्रेक
पल्लवी जोशी इन दिनों फ‍िल्म द वैक्सीन वॉर के प्रमोशन में बिजी हैं. इस खास मौके पर उन्होंने कई अहम मुद्दों पर आजतक ड‍िजिटल से बातचीत की. संसद में आए महि‍ला आरक्षण ब‍िल पर जया बच्चन को जवाब दिया, कंगना की बेबाकी पर खास ट‍िप्पणी की. 

इस दिन दूल्हा-दुल्हन बनकर 'मंडप' में बैठेंगे निरहुआ-आम्रपाली, सामने आई डेट, होने वाली है शादी?
आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म इस फ्राइडे यानी 29 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से दर्शक "मंडप" को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि ये मूवी हिट होने वाली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement