scorecardresearch
 

वीकेंड पर जिम में पसीना बहाती दिखीं भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee, स्ट्रेचिंग करते हुए शेयर की फोटोज

संडे को यूं तो ज्यादातर लोग घूमने-फिरने जाते हैं और दोस्तों या परिवार संग खूब एन्जॉय करते हैं. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी संडे के दिन जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं. एक्ट्रेस के अंदाज पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

Advertisement
X
रानी चटर्जी
रानी चटर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिटनेस फ्रीक हैं रानी चटर्जी
  • रानी ने जिम से शेयर की फोटोज

भोजपुरी इंडस्ट्री की आन-बान और शान कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी का हर अंदाज अनोखा है. रानी चटर्जी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने खास सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अब एक बार फिर रानी ने फैंस संग अपने वीकेंड वाइब्स की झलक शेयर कर दी है. 
 
जिम से रानी ने शेयर कीं फोटोज
संडे को यूं तो ज्यादातर लोग घूमने-फिरने जाते हैं और दोस्तों या परिवार संग खूब एन्जॉय करते हैं. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी संडे के दिन जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं. रानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी अमेजिंग तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में रानी ब्लैक जिम वियर में नजर आ रही हैं. लाइट पिंक लिपस्टिक और पोनीटेल में रानी का अंदाज देखने लायक है.  

Advertisement

बर्थडे पार्टी में रोमांटिक हुईं Sunny Leone, पति को किया Liplock, फिर यूं काटा केक 


 शादी के बाद भी पति Vicky Jain से दूर रह रहीं Ankita Lokhande, बोलीं- बहुत मुश्किल होता है जब रात में..

रानी से इंप्रेस हुए फैंस

रानी अपनी फोटोज में स्ट्रेचिंग करती हुई नजर आ रही हैं. संडे को भी रानी को जिम में पसीना बहाते देखकर उनके फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं. एक्ट्रेस की इन फोटोज को कुछ ही देर में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस Wao Wavey abs 🔥🔥😍, Damn hot 🔥🔥 yarr 🔥😍😍 लिखकर रानी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. रानी चटर्जी ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- Sunday vibes #hardworking #baby. 

रानी की तस्वीरों से इतना तो साफ हो गया है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर कितनी ज्यादा सीरियस हैं. रानी वीकेंड पर भी जिम में वर्कआउट करना नहीं भूलती. अब रानी के इस अंदाज ने आपको कितना इंप्रेस किया, हमें जरूर बताएं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement