scorecardresearch
 

बदला-बदला दिखा Rani Chatterjee का अंदाज, मर्सिडीज के सामने क्वीन बनकर दिये पोज

पिंक कलर के टॉप और ब्लू कलर के डेनिम शॉर्ट्स में रानी चटर्जी की अदाएं देखने लायक हैं. पिंक कलर के टॉप और डेनिम शॉर्ट्स के साथ रानी चटर्जी ने मैचिंग की सैंडल पहनी हुई हैं.

Advertisement
X
रानी चटर्जी
रानी चटर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'लेडी सिंघम' में रानी ने दिखाया एक्शन
  • 'बाबुल की गलियां' सॉन्ग को मिला फैंस का प्यार

भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) आज कल कई वजहों से न्यूज में बनी हुई हैं. फिल्मों में एक्टिव रहने के अलावा रानी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. रानी चटर्जी इंडस्ट्री में दंबग इमेज के लिये जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी वो हर बात बेबाकी से कहती हैं. इस बार चटर्जी की कोई कहानी, बल्कि उनकी नई फोटोज लेकर आये हैं. 

Advertisement

रानी चटर्जी का जलवा
बीते कुछ सालों में रानी चटर्जी का वजन बढ़ गया था. खुद को मेंटेन करने के लिये रानी चटर्जी ने महीनों से जिम में पसीना बहा रही हैं. एक्ट्रेस की मेहनत रंग लाती दिख रही है. रानी चटर्जी पहले गॉर्जियस थीं, लेकिन अब सुपर गॉर्जियस लगने लगी हैं. इस बात का सबूत उनकी लेटेस्ट तस्वीरें हैं, जिनमें उन्हें देख कर नजरें हटाने का मन नहीं कर रहा है.

रानी चटर्जी

ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेसेस का ग्लैम लुक, देखकर किसे कहेंगे बेस्ट?

पिंक कलर के टॉप और ब्लू कलर के डेनिम शॉर्ट्स में रानी चटर्जी की अदाएं देखने लायक हैं. पिंक कलर के टॉप और डेनिम शॉर्ट्स के साथ रानी चटर्जी ने मैचिंग की सैंडल पहनी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने खुले बालों में लुक को परफेक्ट बनाने की कोशिश की है, जिसमें वो कामयाब होती भी दिखीं.  रेड कलर की मर्सिडीज के सामने खड़ीं रानी के पोज बता रहे हैं कि वो खुद को लेकर कितनी कॉन्फिडेंट हैं. फोटो शेयर करते हुए रानी लिखती हैं, क्वीन.

Advertisement
रानी चटर्जी

कार्तिक को देखकर सारा ने किया इग्नोर, लेकिन वरुण धवन ने हाथ पकड़कर मिलाया

रानी ने 2004 में ससुरा बड़ा पैसे वाला से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया. कुछ वक्त पहले ही वो शक्ति कपूर के साथ भोजपुरी फिल्म 'लेडी सिंघम' (Lady Singham) में मारधाड़ करती दिखी थीं. इसके अलावा हाल ही में उनका सॉन्ग 'बाबुल की गलियां' (Chali Re Chali Apne Babul Ki Galiyan) रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बेइंतिहा प्यार दे रहे हैं. 

रेड कलर मर्सिडीज, पिंक टॉप और उड़ती जुल्फें.... मतलब रानी की तारीफ में आगे कहने के लिये कुछ दिख ही नहीं रहा. 

 

Advertisement
Advertisement