scorecardresearch
 

Rani Chatterjee ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा वो सच जो किसी को नहीं पता

कुछ वक्त से रानी चटर्जी के अफयेर की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म है. इन सारी खबरों के बीच अब रानी चटर्जी ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है. भोजपुरी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस की सच्चाई बताई है.

Advertisement
X
रानी चटर्जी
रानी चटर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या सिंगल हैं रानी चटर्जी?
  • ब्रेकअप के बाद राघव नय्यर संग जुड़ा नाम

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) पिछले कुछ दिनों से अपने नये रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. रानी चटर्जी ने राघव नय्यर (Raaghav Nayyar) के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने राघव को अपना करीबी और खास बताया था. राघव के नाम की लंबी-चौड़ी पोस्ट पढ़ने के बाद ये कायस लगाये जाने लगे की कपल रिलेशनशिप में है. वहीं अब रानी ने अपने और राघव के रिश्ते का सच बयां कर दिया है. 

Advertisement

क्या रिलेशनशिप में हैं रानी?
कुछ वक्त से रानी चटर्जी के अफेयर की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म है. इन सारी खबरों के बीच अब रानी चटर्जी ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है. रिश्ते को लेकर रानी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखती हैं, गूगल पर मेरे अफेयर की न्यूज ट्रेंड कर रही है. मैं क्लीयर कर दूं कि मैं सिंगल हूं मित्रों. रानी की इस पोस्ट से साफ है कि वो किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं. 

ब्रेकअप के बाद Rani Chatterjee की जिंदगी में आया ये खास शख्स, पोस्ट में बयां की फीलिंग्स

रानी चटर्जी की इंस्टाग्राम स्टोरी

राघव ने भी बताया रानी को खास 
राघव के बर्थडे पर रानी चटर्जी ने पोस्ट में जो लिखा. उसके बाद उस पर राघव ने भी जवाब देते हुए रानी को स्पेशल बताया था. इन दोनों ही स्टार्स की फोटोज इनके खास रिश्ते की कहानी बयां कर रही थी. राघव के साथ नाम जुड़ने से पहले रानी चटर्जी मनदीप बामरा (Mandeep Bamra) के साथ रिश्ते में थीं. दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद शादी की अनाउंसमेंट तक हो गई थी. 

Advertisement

वीकेंड पर जिम में पसीना बहाती दिखीं भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee, स्ट्रेचिंग करते हुए शेयर की फोटोज

हैरानी उस वक्त हुई जब रानी चटर्जी ने एक दिन अचानक अपने चार साल का रिश्ता टूटने की न्यूज शेयर की. ब्रेकअप पर रानी का कहना था कि वो और मनदीप काफी समय से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे. पर इस दौरान दोनों की बातें नहीं हो पा रहीं थीं. बस फिर क्या था. बिखरे रिश्तों में उलझने के बजाये. मनदीप और रानी चटर्जी ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि, एक्ट्रेस के इस फैसले से उनके पेरेंट्स काफी नाराज हुए थे. 

खैर, अब तो रानी चटर्जी ने अपने रिश्ते की सच्चाई खुद ही बता दी. इसलिये आगे इस पर बात करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. 

Advertisement
Advertisement