अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा जितनी ब्लॉक बस्टर हिट हुई है. उतने ही हिट हुए हैं फिल्म के गाने. खास कर दर्शकों के सर पर श्रीवल्ली गाने का भूत सवार है. इंस्टा पर ट्रेंड कर रहे इस गाने पर फैंस के अलावा कई सेलिब्रिटीज भी रील बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस गाने में अल्लू अर्जुन के स्टेप ने फैंस का दिल जीत लिया है. टेडे होकर चलना अब एक ट्रेंड बन चुका है.
रानू मंडल हुईं ट्रोल
इसी बीच तेरी मेरी कहानी गाने की सिंगर रानू मंडल का वीडियो सामने आया है. जिसमें रानू गाने की लिरिक्स पर मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अब फैंस ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
लोगों ने बनाया मजाक
शेयर की हुई वीडियो में रानू मंडल काफी फनी स्टेप्स कर रही हैं. ब्लू टी शर्ट, रेड साड़ी, हाथ में डंडा लिए रानू का इस गाने पर डांस देख दर्शक काफी मजाक बना रहे हैं. इससे पहले लोगों ने रानू की टूटी, फूटी इंग्लिश का मजाक बनाया है. अपने गाने की प्रमोशन के वक्त रानू मंडल ने फेस पर ओवर मेकअप करवा लिया था, जिसके चलते लोगों ने उन्हें फिर ट्रोल करना शुरु कर दिया था.
रीतों रात चमकी किसमत
वाकई समय बदलते देर नहीं लगती. रानू पहले रेलवे स्टेशन पर बैठ गाना गाया करती थीं. उसके बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुई कि वह रातोरात स्टार बन गईं. किस्मत ऐसी चमकी की सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका भी दिया. उस दौरान रानू खूब चर्चा में थी. लेकिन समय बदला और रानू की हालत पहले जैसी हो गई.
Katrina Kaif संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली आएंगे Vicky Kaushal, साथ बिताएंगे पूरा दिन
बनने जा रही है बायोपिक
इसी बीच खबर आई कि रानू मंडल के ऊपर बायोपिक बनने जा रही है. एक्ट्रेस इशिका डे रानू की भूमिका निभाने वाली हैं. जो फिल्म लाल कप्तान और वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में नजर आ चुकी हैं.