यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने जबसे इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी की है, वो सवालों के घेरे में हैं. सोमवार को रणवीर महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने हाजिर हुए थे. यूट्यूबर ने इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी पर अपना बयान दर्ज कराया था. जांच अधिकारियों ने बताया कि रणवीर ने माना उनसे बड़ी गलती हुई है.
रणवीर ने मानी गलती
अपने बयान में रणवीर ने माना कि समय रैना के शो में कंट्रोवर्शियल कमेंट कर उन्होंने गलती की है. वल्गर जोक में जो भी शब्द उन्होंने बोले वो गलत थे. इलाहाबादिया ने अधिकारियों को बताया कि समय रैना उनके दोस्त थे. समय के लिए वो उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में गए थे. उन्होंने शो का हिस्सा बनने के लिए कोई रकम चार्ज नहीं की थी. 4 घंटे चली पूछताछ के बाद साइबर ऑफिस से बाहर निकलते हुए रणवीर का वीडियो सामने आया था. पैपराजी को देख रणवीर तेजी से भागते हुए गाड़ी में जाकर बैठ गए थे. उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर किया हुआ था. गाड़ी के शीशों पर न्यूजपेपर चिपके हुए थे.
अपूर्वा-आशीष चंचलानी से भी हुई थी पूछताछ
महाराष्ट्र साइबर ने मंगलवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का बयान भी दर्ज किया था. अपूर्वा भी इंडियाज गॉट लेटेंट के कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा थीं. उनके कमेंट्स ने भी सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. अपूर्वा के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज है. अधिकारियों ने राखी सावंत को भी समन किया है. उन्हें 27 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है. राखी, समय रैना के शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं.
अभी महाराष्ट्र साइबर को समय रैना का बयान दर्ज करना है. इस मामले में आशीष चंचलानी का बयान सोमवार को दर्ज हो चुका है. मालूम हो, महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई पुलिस इलाहाबादिया के कंट्रोवर्शियल बयान के खिलाफ जांच कर रही है.
रणवीर ने मांगी थी माफी
समय रैना के शो में अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. इसके बाद यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर माफीनामा शेयर किया था. उन्होंने कहा था- मेरा कमेंट अनुचित था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जजमेंट में मुझसे गलती हुई. जो मैंने बोला वो कूल नहीं था.''
रणवीर को कोर्ट की फटकार
रणवीर को अश्लील कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट से फटकार सुनने को मिली थी. कोर्ट ने दो टूक कहा था कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है. पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें. आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में कुछ गंदगी है. जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा. कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से सशर्त राहत दी. ये भी कहा कि वो बिना कोर्ट की इजाजत देश से बाहर नहीं जा सकते. फिलहाल के लिए इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर भी रोक लगाई है.