scorecardresearch
 

Ranveer Allahbadia का पासपोर्ट होगा जब्त, India got latent शो पर कोर्ट ने लगाई रोक, दी ये राहत

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से राहत दे दी लेकिन शर्तों के साथ. कोर्ट ने कहा कि रणवीर को जांच में सहयोग करना होगा. अपना पासपोर्ट थाने में जमा कराना होगा. बिना इजाजत के वो विदेश नहीं जा सकेंगे. उनके खिलाफ पुराने मामलों को लेकर अब कोई नई FIR दर्ज नहीं होगी.

Advertisement
X
रणवीर इलाहाबादिया
रणवीर इलाहाबादिया

पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में फंसे हैं. समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में जाकर वल्गर जोक करना उन्हें भारी पड़ा. बात इतनी बढ़ी कि कई राज्यों में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई. इसके खिलाफ यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दी है. लेकिन साथ में कुछ शर्तें भी रखी हैं. इसके अलावा, पेरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट करने पर कोर्ट ने रणवीर को खूब डांटा. उनकी बातों को अश्लील और आपत्तिजनक बताया.

जानें कोर्ट के आदेश की बड़ी बातें..

-रणवीर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. रणवीर को जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें जांच में शामिल होना होगा.
-अब से रणवीर के खिलाफ उन्हीं आरोपों को लेकर कोई भी नई FIR दर्ज नहीं होगी. रणवीर को जयपुर में दर्ज FIR पर भी गिरफ्तारी से राहत मिली है.
-रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा करना होगा. बिना कोर्ट की इजाजत वो देश से बाहर नहीं जा पाएंगे.
-रणवीर और उनके साथी अगले आदेश तक इंडियाज गॉट लेटेंट शो नहीं करेंगे.
-सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को वल्गर कमेंट पर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा है इनके दिमाग में गंदगी भरी है. वो माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं. 
-जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि क्या कला के नाम पर आपको लाइसेंस मिल गया है? उनकी भाषा अपमानजनक और आपत्तिजनक थी.
-वकील चंद्रचूड़ बोले- एक ही कमेंट के लिए जो अलग-अलग FIR दर्ज हो रही है, वो कानूनी प्रकिया का दुरुपयोग हो रहा है.
-जस्टिस सूर्यकांत- जहां तक रणवीर को मिल रही धमकियों का सवाल है, कानून अपना काम करेगा. राज्य सरकार उन पर कार्रवाई करेगी.
-जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपने जो शब्द चुने हैं, उनसे माता-पिता शर्मिंदा होंगे, बहनें शर्मिंदा होंगी. पूरा समाज शर्मिंदा होगा. विकृत मानसिकता है ये. 
-रणवीर के वकील ने बताया कि उनकी मां डॉक्टर हैं. लोग क्लीनिक पर पहुंचकर गलियां बक रहे हैं. कोर्ट ने इसे शर्मनाक बताया. 
-जस्टिस एम कोटेश्वर सिंह ने कहा उन्हें यकीन है अगर पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही है तो आवश्यक सुरक्षा प्रदान करेगी.

Advertisement

रणवीर ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर गेस्ट जज अपीयरेंस दी थी. उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स की इंटीमेसी से जुड़ा सवाल किया था. जैसे भी रणवीर के वल्गर कमेंट की क्लिप वायरल हुई वो ट्रोल होने लगे. इस मामले में वो दो बार माफी मांग चुके हैं. लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement