scorecardresearch
 

हाथ जोड़कर फिर रणवीर ने मांगी माफी, बोले- फुल स्टॉप लगा था, मगर आ रहा हूं वापस

बीता कुछ समय यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के लिए काफी मुश्किलों से गुजरा है. इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद वो गायब हो गए थे. वो कोर्ट के चक्करों में फंस गए थे जिससे उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ गया था. लेकिन अब करीब 2 महीने बाद वो वापस आ गए हैं.

Advertisement
X
रणवीर इलाहाबादिया
रणवीर इलाहाबादिया

बीता कुछ समय यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के लिए काफी मुश्किलों से गुजरा है. शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड के दौरान अपने एक जोक के कारण उन्हें देशभर से आक्रोश का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उनपर कई केस भी दर्ज किए गए जिसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की. रणवीर को वहां से राहत तो मिल गई थी लेकिन उन्हें कोर्ट के कड़े आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया. अब करीब दो महीने के बाद वो वापस आ गए हैं. 

Advertisement

वापसी के लिए तैयार रणवीर इलाहाबादिया, किया इमोशनल पोस्ट

रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट को रीस्टार्ट किया है. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. रणवीर ने अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर इस नई जर्नी की शुरुआत की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है, 'मुझे प्यार करने वालों को थैंक्यू, इस यूनिवर्स का थैंक्यू. एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है, पुनर्जन्म.'

देखें रणवीर का नया इंस्टा पोस्ट:

यूट्यूबर ने इसके बाद एक लंबा वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो अपने हाथों को जोड़कर फैंस से माफी मांगते हुए नजर आए. उन्होंने अपने चैनल की नई शुरुआत और अपने बुरे समय को भी याद किया. वीडियो की शुरुआत में वो कहते हैं कि उनके पास कहने के लिए काफी कुछ है लेकिन वो उसे अभी नहीं कहेंगे. रणवीर वीडियो में इमोशनल होकर बोले, 'पहले मैं अपने सभी प्यार करने वालों को थैंक्यू कहूंगा. आपके पॉजिटिव मैसेज ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत सपोर्ट किया. ये फेज काफी मुश्किल था, हमें खुलेआम धमकियां मिल रही थीं.'

Advertisement

देखें रणवीर का इमोशनल कमबैक वीडियो:

रणवीर ने आगे अपने ब्रेक पर भी बात की, 'जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में आपको एहसास होता है कि आपकी रास्ते में सिर्फ सफलता नहीं चलेगी, आपको फेलियर का सामना भी करना पड़ेगा. मैंने पिछले 10 साल से बिना ब्रेक लिए हर हफ्ते 2-3 वीडियो पोस्ट किए हैं. ये एक अनचाहा ब्रेक था जिसमें मैंने ठहराव के साथ जीना सीखा. इतने लोग मुझे बेटा और भाई मानते हैं, मैं उनसे माफी मांगता हूं. आने वाले समय में जो भी कंटेंट बनाऊंगा, वो और भी ज्यादा समझदारी से बनाऊंगा ये मेरा वादा है.'

'इस पॉडकास्ट के रीस्टार्ट के फेज में जितने लोगों ने हमें अभी तक सपोर्ट किया है, उन सभी से एक ही रिक्वेस्ट है कि हो सके तो आपके दिल में मेरे लिए प्लीज जगह फिर से बनाना. मुझे एक और मौका देना. मुझे मेरे काम से बहुत प्यार है, और मुझे आगे वही करना है. मैं अपने इस मुश्किल समय को एक सीख की तरह देख रहा हूं. अब मैं सिर्फ अपने काम को बात करने दूंगा. मेरी टीम, परिवार सभी ने सपोर्ट किया. किसी ने हमें नहीं छोड़ा. इस फुलस्टॉप के बाद मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं. आपको पॉडकास्ट पर एक नया रणवीर देखने को मिलेगा. हम जल्द वापस आ रहे हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement