बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को राइजिंग सुपरस्टार माना जाता है. एक्टर को फिल्मों में आए एक दशक का समय हो गया है. इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है. रणवीर सिंह को उनकी अलग-ढलक फैशन सेंस और बिंदास अंदाज के लिए भी काफी पसंद किया जाता है और इतने कम समय में भी एक्टर ने अपनी क्रेजी फैन फॉलोइंग बना ली है. अब फिल्मों में नाम कमाने के बाद एक्टर टीवी की तरफ रुख करने जा रहे हैं. फैंस के लिए ये खुशखबरी सामने आई है. आइए जानते हैं क्या है पूरी डिटेल्स.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह कलर्स चैनल पर एक शो होस्ट करते नजर आएंगे. ये एक रियलिटी शो होगा और इसका नाम न्यू बिग रियलिटी सीरीज रखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक 12 राउंड का विजुअल ट्राइविया होगा. इसमें कई पिच्चर्स की एक सीरीज होगी जिसे आइडेंटिफाई करना होगा. इसके लिए विजेता को कैश प्राइज भी दिया जाएगा. पूरी तरह से ये शो विजुअलाइजेशन बेस्ड होगा. इस गेम के लिए कंटेस्टेंट को 3 लाइफ लाइन दी जाएंगी. इसके अलावा चौथी और आठवीं स्टेज पर एक जैकपॉट सवाल भी होगा. तीनों लाइफ लाइन के नाम सुन आपकी रोचका इस गेम शो को लेकर बढ़ सकती है. इनके नाम, भारत बचाएगा, परिवार का प्यार और किस्मत पलट रखा जाएगा.
कब से शुरू होगा शो?
रिपोर्ट्स की मानें तो ये रियलिटी शो 25 जुलाई से रात 8 बजे से लेकर 9 बजे तक वीकेंड के दिन लॉन्च होगा. शो के कुल 26 एपिसोड होंगे. अब ये देखना वाकई में रोचक होगा कि रणवीर सिंह को इस नए अवतार में लोग कितना पसंद करते हैं. बॉलीवुड में पहले भी कई सारे स्टार्स रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं. इसमें से केबीसी में अमिताभ बच्चन और बिग बॉस में सलमान खान को बड़ी सफलता मिली.
इंडियन आइडल: MNS की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण ने मांगी माफी, बोले- अलीबाग से प्यार
कौन से प्रोजेक्ट्स हाथ में?
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो रणवीर सिंह कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे. फिल्म में उनका लीड रोल होगा. इसके अलावा वे रोहित शेट्टी की सर्कस और यशराज फिल्म्स की Jayeshbhai Jordaar को लेकर भी चर्चा में हैं.