मलयालम एक्टर विजय बाबू (Vijay Babu) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. आरोप लगाने वाली महिला खुद भी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने विजय बाबू पर फिल्मों में रोल दिलाने के बहाने उनका यौन उत्पीड़न करने का इल्जाम लगाया है. विजय ने अपने ऊपर लगाए इन आरोपों को गलत बताया है. विजय इन संगीन इल्जामों से बौखलाए हुए हैं और बयान दिया है कि वे इस मामले को आसानी से नहीं जाने देंगे.
पीड़िता ने 22 अप्रैल को विजय के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि एक्टर ने 13 मार्च से 14 अप्रैल 2022 तक उनका शारीरिक और यौन शोषण किया है. पीड़िता ने फेसबुक पर वीमेन अगेस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट गुप पर यौन शोषण किए जाने की डिटेल शेयर की है. पीड़िता ने कहा कि विजय ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बेहतर मौका देने के बहाने, एर्नाकुलम स्थित अपने अपार्टमेंट में कई बार उन्हें टॉर्चर किया है. फिलहाल पुलिस विजय बाबू से पूछताछ नहीं कर पाई है.
क्या बॉलीवुड में एंट्री कर रहीं Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgn? एक्टर ने बताए प्लान्स
पीड़िता के पोस्ट पर जाएं तो उन्होंने बताया है कि वे विजय बाबू को पिछले कुछ सालों से जानती हैं. दोनों ने एक फिल्म में एक साथ काम किया है. इस दौरान विजय ने पीड़िता का विश्वास जीत लिया था. उस वक्त पीड़ित एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में नई आई थीं. पीड़िता ने कहा- 'वो मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल परेशानियों में रक्षक बनकर सामने आए, पर यौन शोषण भी किया.'
पीरियड्स के वक्त जबरदस्ती की, चेहरे पर थूका: पीड़िता
पीड़िता ने यह भी कहा कि जब उन्होंने सेक्स के लिए मना किया तब विजय बाबू ने उन्हें प्रताड़ित किया. वे कहती हैं- 'एक दिन जब मैं अपने पीरियड्स में थी तब मैंने सेक्स करने से मना किया, तब विजय ने मेरे पेट पर मारा. उसने मेरे चेहरे पर थूका और मेरे साथ जबरदस्ती की. उस वक्त मैं सदमे में थी कि मेरे साथ आखिर क्या हो रहा है, पर आज मुझे एहसास हुआ है कि मेरा रेप हुआ था.'
पीड़िता ने मलयालम एक्टर पर आगे और भी गंभीर इल्जाम लगाए. उन्होंने कहा- 'उसने मेरा न्यूड वीडियो बनाया था और उसके बहाने मुझे धमकी देता था. मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता थी. अब मैं और चुप नहीं रहूंगी. मैं ये दर्द और नहीं सह सकती. मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा. किसी को भी अपनी जिंदगी में इस दर्द और ट्रॉमा से नहीं गुजरना चाहिए.'
हॉलीवुड एक्ट्रेस Megan Fox ने पिया है मंगेतर Machine Gun Kelly का खून, बताई शॉकिंग वजह
विजय बाबू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया झूठ
वहीं विजय बाबू ने 26 अप्रैल को फेसबुक लाइव पर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि एक यंग लेडी उन्हें टॉर्चर कर रही हैं और वे असली पीड़ित हैं. विजय ने खुद को पीड़िता बताने वाली महिला की पहचान का भी खुलासा किया. विजय ने कहा- 'मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मैं विक्टिम हूं. इस देश का कानून उस लड़की को बचाएगा और वो आराम से है जबकि मैं यहां परेशानी में हूं.' 'मैं उसपर मानहानि का केस करूंगा. मैं उसे इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगा. मैं सभी सबूत शेयर कर सकता हूं पर नहीं करूंगा क्योंकि मैं उसके परिवार को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता हूं. मैं सिर्फ अपनी पत्नी, मां, बहन और दोस्तों को जवाबदेह हूं. और मैं इस मामले को बस ये कहकर नहीं खत्म होने देना चाहता कि विजय बाबू निर्दोष पाए गए हैं.'
आगे विजय बाबू ने पीड़िता के बारे में बताया- 'वो एक ऑडिशन के लिए आई थी और उसे वह रोल मिल गया. कास्टिंग काउच और बाकी सारी बातें...इनसे मैं जूझ रहा हूं. उसने मुझे मैसेज करने की शुरुआत की ये कहकर कि वह डिप्रेस्ड है. दिसंबर से लेकर मार्च 2021 तक. मेरे पास अभी भी उसके सारे मैसेज हैं और 400 से ज्यादा स्क्रीनशॉट. उसने मेरे ऊपर रेप या जो भी आरोप लगाए हैं, मेरे पास सभी के रिकॉर्ड हैं.'
इस मामले में एर्नाकुलम पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ 22 अप्रैल को केस दर्ज कर लिया है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि आखिर कौन सच बोल रहा है.