scorecardresearch
 

तंदूर हत्याकांड पर वेब सीरीज, कास्ट में नजर आएंगे रश्मि देसाई-तनुज विरवानी

आजतक से बात करते हुए तनुज विरवानी कहते हैं, 'जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी ये वेब सीरीज 1995 में दिल्ली में घटित तंदूर हत्याकांड पर आधारित है. इसलिए इसका नाम तंदूर रखा है. मैं आपको एक मजेदार बात बताता हूं, मुझे जब इस वेब सीरीज का ऑफर मिला था तो मुझे ऐसा लगा कि ये कोई कुकिंग शो होगा. लेकिन बाद में जब मैंने इस वेब सीरीज की कहानी सुनी तब मुझे इसकी गंभीरता का अंदाजा लगा.’

Advertisement
X
तनुज विरवानी और रश्मि देसाई
तनुज विरवानी और रश्मि देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के फेमस हत्याकांड पर बनी सीरीज
  • रोल के लिए तनुज ने बढ़ाया 11 किलो वजन

दिल्ली में घटित सबसे चर्चित हत्याकांड में से एक तंदूर हत्याकांड पर लगभग 26 सालों के बाद वेब सीरीज बनाई गई है. 1995 में घटी घटना पर आधारित इस वेब सीरीज को ‘तंदूर’ नाम दिया गया है. हालांकि तंदूर वेब सीरीज में पात्रों के नाम बदल दिए हैं. लेकिन सीरीज की कहानी लगभग पूरी वैसी ही है. रियलिटी बेस्ड इस वेब सीरीज में एक्टर तनुज विरवानी और रश्मि देसाई अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह वेब सीरीज 23 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement

दिल्ली नहीं मुंबई में हुई है शूटिंग

आजतक से बात करते हुए तनुज विरवानी कहते हैं, 'जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी ये वेब सीरीज 1995 में दिल्ली में घटित तंदूर हत्याकांड पर आधारित है. इसलिए इसका नाम तंदूर रखा है. मैं आपको एक मजेदार बात बताता हूं, मुझे जब इस वेब सीरीज का ऑफर मिला था तो मुझे ऐसा लगा कि ये कोई कुकिंग शो होगा. लेकिन बाद में जब मैंने इस वेब सीरीज की कहानी सुनी तब मुझे इसकी गंभीरता का अंदाजा लगा.’

तनुज ने हमें बताया, ‘जब ये तंदूर हत्याकांड हुआ था उस वक्त मैं करीब 9 साल का था, तो जब मुझे ये कहानी सुनाई जाने लगी तब मुझे हल्का-फुल्का इस कहानी का अंदाजा था. हम इस वेब सीरीज को दिल्ली में शूट करना चाहते थे लेकिन कोविड के चलते हम ऐसा नहीं कर सके. फिर हमने इसकी शूटिंग मुंबई में पूरी की.’

Advertisement

मिनी ड्रेस में रश्मि देसाई का गॉर्जियस लुक, फैंस ने जमकर की तारीफ

रोल के लिए तनुज ने बढ़ाया 11 किलो वजन 

वेब सीरीज में अपने कैरेक्टर के बारे में बताते हुए तनुज कहते हैं, ‘मैंने आजतक अपने जीवन में जितने भी किरदार निभाए हैं उन सभी किरदारों से अलग ये किरदार है, क्योंकि मैंने कभी रियल लाइफ किरदार नहीं निभाया था. इस वेब सीरीज के जरिए मुझे एक रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिला. इस बात से मैं काफी एक्साइटेड हूं. इसके अलावा जैसे कि आप जानते हैं कि मैं रियल लाइफ में स्लिम और फिट हूं, तो इस वेब सीरीज को करने के लिए मुझे अपना वजन 11 किलो और बढ़ाना पड़ा था. जहां तक बात मेकअप की है तो कैरेक्टर की डिमांड को देखते हुए मुझे गोरे से काला करने के लिए मेकअप किया जाता था.’

इस वेब सीरीज में रश्मि देसाई, तनुज की वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं. उनके साथ अपने काम के अनुभव पर बात करते हुए तनुज विरवानी कहते हैं, ‘ मैं और रश्मि इस वेब सीरीज को करने से पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे. लेकिन मैं यहां खास तौर पर ये कहना चाहूंगा कि रश्मि के साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा. रश्मि की सबसे अच्छी और खास बात जो मुझे लगी वो ये कि वो लाइफ में ज्यादा सीरियस नहीं रहती हैं. हालांकि वेब सीरीज की डिमांड के हिसाब से सेट का माहौल थोड़ा सीरियस ही रहता था, लेकिन तब भी वो अपने हंसमुख स्वाभाव के चलते सेट के माहौल को हल्का कर देती थीं.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement