scorecardresearch
 

Film Wrap: रवीना टंडन से मारपीट! इटली से सामने आई राधिका-अनंत की पहली तस्वीर

एंटरटेनमेंट की दुनिया में देखें रविवार के दिन क्या खास हुआ. रवीना टंडन के वायरल वीडियो ने हर किसी को शॉक कर दिया है. एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रवीना अपना बचाव करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
फिल्म रैप
फिल्म रैप

एंटरटेनमेंट की दुनिया में देखें रविवार के दिन क्या खास हुआ. रवीना टंडन के वायरल वीडियो ने हर किसी को शॉक कर दिया है. एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रवीना अपना बचाव करती दिख रही हैं. पीड़ितों का कहना है कि रवीना और उनके ड्राइवर ने मारपीट करने के साथ गाली-गलौच की. वहीं राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की इटली में हुई प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी से फोटोज सामने आई. दोनों साथ में बेहद रोमांटिक और क्यूट लगे. 

Advertisement

सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट हुई एक्ट्रेस अदा शर्मा, 3 साल के लिए किराए पर लिया, बोलीं- मन में आया... 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा के करियर ने बीते साल खूब ऊंची उड़ान भरी. सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' से अदा ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके बाद एक्ट्रेस को 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' में देखा गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन तो नहीं किया, लेकिन चर्चा में रही. बीते साल ही खबर आई थी कि अदा ने सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट किराए पर लिया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि जब भी वो ऐसा कदम उठाएंगी तो बताएंगी जरूर.

Aamir Ali Exclusive: 'किसिंग सीन के लिए मां से नहीं पूछता, झेला तलाक का दर्द अब नए हमसफर की तलाश' बोले आमिर अली 

Advertisement

आमिर अली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जिन्हें परिचय की जरुरत नहीं है. आज कल वो अपने नये शो 'लुटेरे' को लेकर चर्चा में हैं. आज तक डॉट इन एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्टर ने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और विराट कोहली को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. 

Raveena Tandon से मारपीट का मामला आया सामने, हंगामे का वीडियो वायरल, क्या है सच?

रवीना टंडन का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगा है. मामला 1 जून देर रात मुंबई के ब्रांदा इलाके का है. बांद्रा इलाके में तीन लोगों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप रवीना पर लगा है. एक्ट्रेस को वहां के लोकर लोगों ने भी घेरा. कुछ लोगों ने उन पर हमला भी किया. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या. 

इटली से सामने आई राधिका-अनंत की पहली तस्वीर, क्रूज पार्टी में छाईं ईशा अंबानी 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. क्रूज पर हुई इस लैविश पार्टी की शुरुआत 29 मई से हुई थी और 1 जून तक चली. अब मेहमानों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

अंबानी का ग्रैंड सेलिब्रेशन खत्म, वापस लौटीं श्लोका की मां, बताया कैसी रही क्रूज पार्टी

Advertisement

इटली में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी का जश्न मनाया गया. क्रूज पर हुई इस लैविश पार्टी की शुरुआत 29 मई से हुई थी और 1 जून तक चली. अब मेहमानों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की मां मोना मेहता मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. मोना ने पैपराजी से बीतचीत की और बताया कि पार्टी कैसी रही. साथ ही पोज भी दिया. मोना ने बताया कि वहां सब कुछ बहुत अच्छा था, सब बहुत खुश थे. अच्छा माहौल था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement